• English
  • Login / Register

केरल में एक दिन में बिकीं 310 डैटसन रेडी-गो, वेटिंग पीरियड हुआ दो महीने का

प्रकाशित: अगस्त 24, 2016 12:59 pm । khan mohd.डैटसन रेडी-गो 2016-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

डैटसन की नई पेशकश रेडी-गो को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। केरल में तो एक ही दिन में 310 रेडी-गो की डिलिवरी का रिकॉर्ड भी बना है। अच्छी मांग के चलते रेडी-गो का वेटिंग पीरियड एक से 2 महीने तक पहुंच गया है। इस छोटी कार को अभी तक 20,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।  बेस वेरिएंट डी और ए पर दो महीने की वेटिंग चल रही है। टॉप वेरिएंट टी और एस पर एक महीने की वेटिंग है।

डैटसन रेडी-गो को इसी साल जून महीने में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरूआती कीमत 2.38 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। लॉन्चिंग से पहले मई महीने से इसे 576 बुकिंग मिली थीं। इसके बाद जून और जुलाई में क्रमशः 2,925 और 3,940 बुकिंग मिलीं। अब तक रेडी-गो की करीब 5,000 यूनिट  डिलिवर की जा चुकी है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डैटसन रेडी-गो में 799सीसी का 3-सिलेन्डर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी पावर 54 पीएस और टॉर्क 72 एनएम है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। कंपनी का दावा है कि रेडी-गो 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी ऑल्टो और रेनो क्विड से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

डैटसन रेडी-गो 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience