बीएमडब्ल्यू लाई 3-सीरीज का स्पेशल एडिशन
प्रकाशित: अप्रैल 02, 2018 04:12 pm । dinesh । बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2014-2019
- 21 Views
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू अपनी लोकप्रिय सेडान 3-सीरीज का शेडो एडिशन लेकर आई है। कंपनी ने इसे भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। शेडो एडिशन को दो वेरिएंट 320डी एडिशन स्पोर्ट (डीज़ल) और 330आईएम स्पोर्ट (पेट्रोल) में पेश किया गया है।
शेडो एडिशन की खासियतें...
- आठ पट्टियों वाली किडनी ग्रिल, हाई-ग्लोसी ब्लैक फिनिशिंग के साथ
- बीएमडब्ल्यू किडनी फ्रेम, हाई-ग्लोसी ब्लैक फिनिशिंग के साथ
- हैडलैंप्स और टेललैंप्स पर स्मोक्ड और शेडो इफेक्ट
- कार की, एम ट्रिम के साथ
- टेलपाइप पर एक्सक्लूसिव ब्लैक फिनिशिंग
- 18 इंच के नए अलॉय व्हील
बाहरी डिजायन की तरह इसके केबिन में भी कुछ अहम बदलाव देखें जा सकते हैं। 3-सीरीज शेडो एडिशन में नया 10.5 इंच ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैड्स-अप डिस्प्ले के साथ दिया गया है। इस में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल स्पोर्ट फ्रंट सीटें और एम स्पोर्ट लैदर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। बाकी सभी फीचर रेग्यूलर वेरिएंट से लिए गए हैं, इस लिस्ट में एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और बीएमडब्ल्यू एप कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाली 8.7 इंच इंफोटेंमेंट डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आई-ड्राइव टच, हैंडराइटिंग रिकगग्निशन, 205 वॉट का 9-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर सेंसर, क्रूज़ कंट्रोल और ब्रेकिंग फंक्शन शामिल है।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस में छह एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ब्रेक असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, बीएमडब्ल्यू कंडिशन बेस सर्विस, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।
320डी एडिशन स्पोर्ट शेडो में रेग्यूलर मॉडल वाला 2.0 लीटर डीज़ल इंजन लगा है, जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। 330आई एम स्पोर्ट शेडो एडिशन में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 185 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं।
कंपनी ने अभी तक शेडो एडिशन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह एडिशन स्पोर्ट और एम स्पोर्ट वेरिएंट से थोड़ी महंगी हो सकती है। इनकी मौजूदा कीमत क्रमशः 40.20 लाख रूपए और 45.20 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है।
यह भी पढें : बीएमडब्ल्यू और मिनी की कारों में आएगा ये शानदार फीचर
0 out ऑफ 0 found this helpful