ऑटो एक्सपो-2016 में दिख सकती है नई टोयोटा फॉर्च्यूनर
संशोधित: जनवरी 19, 2016 04:59 pm | nabeel | टोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021
- 21 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा की नई फॉर्च्यूनर ऑटो एक्स्पो-2016 में दिख सकती है। नई सेंटा-फे, नई एंडेवर और ट्रेलब्लेज़र जैसे अपडेटेड मॉडलों से मिलने वाली टक्कर को देखते हुए माना जा रहा है कि टोयोटा सेकेंड जनरेशन फॉर्च्यूनर को उतार सकती है। हालांकि अभी भी प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में इस कार का दबदबा बरकरार है। यह दूसरी एसयूवी को परफॉर्मेंस और बिक्री के मामले में कड़ी टक्कर देती है।
सेकेंड जनरेशन फॉर्च्यूनर की बात करें तो यह ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध है। इसे 21 अक्टूबर, 2015 को लॉन्च किया गया था। यहां इसकी कीमत भारतीय करेंसी में करीब 22 लाख रूपए है।
सेकेंड जनरेशन फॉर्च्यूनर के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे काफी दमदार बनाया गया है। फ्रंट में दो बोल्ड क्रोम लाइन वाली ग्रिल दी गई है। यह इसे मौजूदा मॉडल से ज्यादा अग्रेसिव बनाती है। हैडलाइट्स स्लीक और शॉर्प हैं। इन्हें स्वैप्टबैक स्टाइल में रखा गया है। फ्रंट में बड़े फॉगलैंप्स दिए गए हैं, इन पर भी क्रोम फिनिश दी गई है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो सी-पिलर पहले से थोड़ा पतला है। इस वजह से पीछे वाली विंडो ऊपर की तरफ उठी हुई है। इसके नीचे क्रोम की लाइन दी गई है। पीछे की ओर ध्यान दें तो यहां नया टेललाइट कलस्टर लगाया गया है, जो क्रोम प्लेट से जुड़ा हुआ नजर आता है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया में इसे केवल डीज़ल इंजन ही उतारा गया है। इसमें 2.8 लीटर का 4-सिलेंडर, डायरेक्ट इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 174.3 बीएचपी की पावर और 450 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिया गया है। वहीं भारत में इसका 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स वाला वेरिएंट 420एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। संभावना है कि घरेलू बाजार में फॉर्च्यूनर में 2.4 लीटर का इंजन भी दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें