• English
  • Login / Register

पावर स्टीयरिंग में खराबी, होंडा ने वापस बुलाई नई अमेज़

प्रकाशित: जुलाई 23, 2018 12:08 pm । jagdevहोंडा अमेज 2016-2021

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

2018 Honda Amaze Recalled For Power Steering Inspection

होंडा ने 2018 अमेज़ की 7290 यूनिट को वापस बुलाया है। इन कारों के इलेक्ट्रिक असिस्ट पावर स्टीयरिंग में खराबी का पता चला है। ये सभी कारें 17 अप्रैल 2018 से 24 मई 2018 के बीच बनी हैं।

कंपनी के अनुसार जिन ग्राहकों की कार का स्टीयरिंग इस्तेमाल में थोड़ा हार्ड और ईपीएस इंडिकेटर लाइटें ऑन रहती हैं, उनकी कार इस समस्या से प्रभावित है। कंपनी ने इसके पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया है।

2018 Honda Amaze Recalled For Power Steering Inspection

कंपनी का कहना है कि इस समस्या को 26 जुलाई 2018 से सही किया जायेगा। अगर आपकी कार भी इस समस्या से प्रभावित है तो आप अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप पर जाकर इसे सही करवा सकते हैं। जिन ग्राहकों को ये मालूम नहीं हैं कि उनकी कार इस समस्या से प्रभावित है या नहीं, वे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कार के वीआईएन नंबर के जरिये इसका पता लगा सकते हैं।

यह भी पढें : नई होंडा जैज़ लॉन्च, कीमत 7.35 लाख रूपए

2018 Honda Amaze Recalled For Power Steering Inspection

होंडा ने 2018 अमेज़ की 7290 यूनिट को वापस बुलाया है। इन कारों के इलेक्ट्रिक असिस्ट पावर स्टीयरिंग में खराबी का पता चला है। ये सभी कारें 17 अप्रैल 2018 से 24 मई 2018 के बीच बनी हैं।

कंपनी के अनुसार जिन ग्राहकों की कार का स्टीयरिंग इस्तेमाल में थोड़ा हार्ड और ईपीएस इंडिकेटर लाइटें ऑन रहती हैं, उनकी कार इस समस्या से प्रभावित है। कंपनी ने इसके पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया है।

2018 Honda Amaze Recalled For Power Steering Inspection

कंपनी का कहना है कि इस समस्या को 26 जुलाई 2018 से सही किया जायेगा। अगर आपकी कार भी इस समस्या से प्रभावित है तो आप अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप पर जाकर इसे सही करवा सकते हैं। जिन ग्राहकों को ये मालूम नहीं हैं कि उनकी कार इस समस्या से प्रभावित है या नहीं, वे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कार के वीआईएन नंबर के जरिये इसका पता लगा सकते हैं।

यह भी पढें : नई होंडा जैज़ लॉन्च, कीमत 7.35 लाख रूपए

2018 Honda Amaze Recalled For Power Steering Inspection

होंडा ने 2018 अमेज़ की 7290 यूनिट को वापस बुलाया है। इन कारों के इलेक्ट्रिक असिस्ट पावर स्टीयरिंग में खराबी का पता चला है। ये सभी कारें 17 अप्रैल 2018 से 24 मई 2018 के बीच बनी हैं।

कंपनी के अनुसार जिन ग्राहकों की कार का स्टीयरिंग इस्तेमाल में थोड़ा हार्ड और ईपीएस इंडिकेटर लाइटें ऑन रहती हैं, उनकी कार इस समस्या से प्रभावित है। कंपनी ने इसके पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया है।

2018 Honda Amaze Recalled For Power Steering Inspection

कंपनी का कहना है कि इस समस्या को 26 जुलाई 2018 से सही किया जायेगा। अगर आपकी कार भी इस समस्या से प्रभावित है तो आप अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप पर जाकर इसे सही करवा सकते हैं। जिन ग्राहकों को ये मालूम नहीं हैं कि उनकी कार इस समस्या से प्रभावित है या नहीं, वे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कार के वीआईएन नंबर के जरिये इसका पता लगा सकते हैं।

यह भी पढें : नई होंडा जैज़ लॉन्च, कीमत 7.35 लाख रूपए

2018 Honda Amaze Recalled For Power Steering Inspection

होंडा ने 2018 अमेज़ की 7290 यूनिट को वापस बुलाया है। इन कारों के इलेक्ट्रिक असिस्ट पावर स्टीयरिंग में खराबी का पता चला है। ये सभी कारें 17 अप्रैल 2018 से 24 मई 2018 के बीच बनी हैं।

कंपनी के अनुसार जिन ग्राहकों की कार का स्टीयरिंग इस्तेमाल में थोड़ा हार्ड और ईपीएस इंडिकेटर लाइटें ऑन रहती हैं, उनकी कार इस समस्या से प्रभावित है। कंपनी ने इसके पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया है।

2018 Honda Amaze Recalled For Power Steering Inspection

कंपनी का कहना है कि इस समस्या को 26 जुलाई 2018 से सही किया जायेगा। अगर आपकी कार भी इस समस्या से प्रभावित है तो आप अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप पर जाकर इसे सही करवा सकते हैं। जिन ग्राहकों को ये मालूम नहीं हैं कि उनकी कार इस समस्या से प्रभावित है या नहीं, वे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कार के वीआईएन नंबर के जरिये इसका पता लगा सकते हैं।

यह भी पढें : नई होंडा जैज़ लॉन्च, कीमत 7.35 लाख रूपए

was this article helpful ?

होंडा अमेज 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience