टेस्टिंग के दौरान दिखी फेसलिफ्ट फोर्ड फीगो सीएनजी
प्रकाशित: जुलाई 26, 2018 02:35 pm । jagdev । फोर्ड फिगो
- 13 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड इन दिनों फेसलिफ्ट फीगो के सीएनजी वर्जन पर काम कर रही है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया है। कैमरे में कैद हुई कार में नया रियर बंपर दिया गया है। इसकी रियर विंडस्क्रीन पर सीएनजी स्टीकर लगा है।
चर्चाएं हैं कि फेसलिफ्ट फोर्ड फीगो में फ्रीस्टाइल वाला नया 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, इसकी पावर 96 पीएस होगी। यह इंजन पुराने मॉडल वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन की जगह लेगा। फ्रीस्टाइल में नए पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अपडेट फीगो में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
पुरानी फोर्ड फीगो में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी रखा गया है, यही इंजन पुरानी ईकोस्पोर्ट में दिया गया था। फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट में कंपनी ने इसे नए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से रिप्लेस कर दिया है। देखने वाली बात ये होगी कि कंपनी नया 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन फेसलिफ्ट फीगो में देती है या नहीं।
डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला 1.5 लीटर इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियबॉक्स से जुड़ा होगा। फेसलिफ्ट फीगो में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी होंगे। इस लिस्ट में नई फ्रंट ग्रिल और नया रियर बंपर शामिल है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अपडेट फीगो में पहले से ज्यादा फीचर आयेंगे। भारत में इसे दिवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दिवाली के आसपास ही कंपनी फेसलिफ्ट एस्पायर को भी लॉन्च करेगी।
सोर्स: टीमबीएचपी
यह भी पढें : फोर्ड लाई जुलाई ऑफर, इन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
0 out ऑफ 0 found this helpful