• English
  • Login / Register

नई हुंडई वरना की बुकिंग शुरू, 22 अगस्त को होगी लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 04, 2017 05:20 pm । raunakहुंडई वरना 2017-2020

  • 15 Views
  • 1 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

2017 Hyundai Verna

हुंडई ने नई वरना की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है, इसे 25,000 रूपए में बुक किया जा सकता है। नई वरना को 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसे नए के2 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसका मुकाबला होंडा सिटी से होगा।

2017 Hyundai Verna

इंजन और गियरबॉक्स

नई वरना में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर का ड्यूल वीटीवीटी इंजन मिलेगा, जो 123 पीएस की पावर और 155 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.6 लीटर का यू2 सीआरडीआई वीजीटी इंजन मिलेगा, जो 128 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क देगा। दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आएगा, वहीं दोनों में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा।

नई वरना के वेरिएंट

नई वरना में कुल 12 वेरिएंट मिलेंगे, जिन में छह पेट्रोल और छह डीज़ल वेरिएंट शामिल होंगे।

पेट्रोल

  • वरना ई (बेस)
  • वरना ईएक्स
  • वरना ऑटो ईएक्स (बेस पेट्रोल ऑटोमैटिक)
  • वरना एसएक्स
  • वरना एसएक्स (ओ) (टॉप मैनुअल)
  • वरना ऑटो एसएक्स (ओ) (टॉप ऑटोमैटिक)

डीज़ल

  • वरना ई (बेस)
  • वरना ईएक्स
  • वरना ऑटो ईएक्स (बेस डीज़ल ऑटोमैटिक)
  • वरना एसएक्स
  • वरना ऑटो एसएक्स प्लस (टॉप ऑटोमैटिक)
  • वरना एसएक्स (ओ) (टॉप मैनुअल)

2017 Hyundai Verna

कलर

नई वरना कुल सात कलर में मिलेगी, इन में दो पुराने और पांच नए कलर शामिल होंगे।

नए कलर

  • पोलर व्हाइट
  • फाइअरी रेड
  • थंडर ब्लैक
  • सिएना ब्राउन
  • फ्लेम औरेंज

पुराने कलर

  • स्टार डस्ट
  • सिल्क सिल्वर

हुंडई ने आज 2018 वरना की नई तस्वीर जारी है, इस में वरना को सनरूफ के साथ दिखाया गया है। भारत में लॉन्च होने वाली वरना में यह फीचर पहली बार मिल रहा है। संभावना है कि इसके टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) में सनरूफ दिया जा सकता है। फिलहाल इस सेगमेंट में होंडा सिटी इकलौती कार है, जिस में सनरूफ दिया गया है।

2017 Hyundai Verna

यह भी पढें : क्या खासियतें समाई हैं नई हुंडई वरना में, जानिये यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वरना 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience