• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी700 की एसेसरीज की जानकारी आई सामने

संशोधित: सितंबर 30, 2021 12:01 pm | सोनू | महिंद्रा एक्सयूवी700

  • 867 Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा एक्सयूवी700 (mahindra xuv700) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर लिस्ट के चलते कई लोग इस कार को खरीदने का प्लान भी बना चुके हैं। हाल ही में इस फोर व्हीलर गाड़ी के कुछ डॉक्यूमेंट लीक हुए हैं जिनसे इसकी ऑफिशियल एसेसरीज लिस्ट की जानकारी सामने आई है। भारत में इसे अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जाएगा।

यहां देखिए एक्सयूवी700 की ऑफिशियल एसेसरीज लिस्ट में क्या है खास :-

क्रोम किट

कई ग्राहकों को अपनी कार में कुछ जगह पर क्रोम टन देना पसंद है। क्रोम टच के बाद गाड़ी और ज्यादा प्रीमियम लगने लग जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए एक्सयूवी700 के साथ महिंद्रा क्रोम किट का ऑप्शन देगी। इस किट की मदद से ग्राहक अपनी कार के फ्रंट बंपर, रियर बंपर, साइड बॉडी और व्हील आर्क पर क्रोम टच दे सकेंगे।

क्रोम हेडलैंप एप्लिक

महिंद्रा ऑफिशियल एसेसरीज किट में क्रोम हेडलैंप एप्लिक भी देगी। इस किट की मदद के ग्राहक कार के हेडलैंप के नीचे की तरफ क्रोम टच दे सकेंगे। यह एसेसरीज इस एसयूवी के सभी वेरिएंट में लगाई जा सकेगी।

क्रोम विंडो सराउंड

जिन ग्राहकों को विंडो पर क्रोम टच देना पसंद है वे इस एसेसरीज को चुन सकते हैं। इस एसेसरीज की मदद से एक्सयूवी700 की विंडो के ऊपर और नीचे की तरफ क्रोम बॉर्डर बनाई जा सकती है। इस एसयूवी कार के एमएक्स, एएक्स3 और एएक्स5 वेरिएंट में विंडो के ऊपर और नीचे दोनों तरफ पहले से ही क्रोम बॉर्डर दिया गया है। इसके एएक्स7 वेरिएंट में केवल नीचे की तरफ क्रोम फिनिश दी गई है, तो इस वेरिएंट के लिए ग्राहक केवल ऊपर की तरफ क्रोम बॉर्डर को एसेसरीज किट के रूप में चुन सकते हैं।

क्रोम फिनिश रेन वाइजर

महिंद्रा अपनी कारों में फैक्ट्री फिटेड क्रोम हाइलाइट देती है लेकिन कुछ जगह ऐसी होती है जहां हर किसी को क्रोम पसंद नहीं आता। ऐसे में महिंद्रा ने रेन वाइजर के लिए क्रोम को एससेरीज किट के रूफ में रखा है। इस एसेसरीज को केवल एमएक्स, एएक्स3 और एएक्स5 वेरिएंट में ही लगवाया जा सकता है।

मड फ्लेप

कार को साफ रखने के लिए यह एक जरूरी फीचर है जो टायरों से कीचड़ व गंदगी फेंकने को रोकता है और बॉडी पर स्क्रेच आने से बचाता है।

साइड स्टेप

साइड स्टेप एसयूवी को और ज्यादा बेहतर बना देते हैं। साथ ही इनसे पैसेंजर को कार में घुसने और बाहर निकलने में भी आसानी रहती है। एक्सयूवी700 में एल्यूमिनियम साइड स्टेप को एसेसरीज किट में शामिल किया गया है।

रूफ कैरियर/रूफ बार सेट

एक्सयूवी700 में रूफ कैरियर लगवाकर ग्राहक अपनी कार का लगेज स्पेस एरिया बढवा सकते हैं। अगर कोई ग्राहक इसका 7 सीटर वर्जन लेता है तो उसके लिए यह फीचर काफी काम का है क्योंकि इसमें 5-सीटर की तुलना में कम बूट स्पेस मिलता है। रूफ बार की मदद से ग्राहक कार में विकेंड ट्रिप के दौरान बाइक्स को भी रखकर ले जा सकते हैं।

रियर बंपर प्रोटेक्टर

महिंद्रा इस कार के लिए तीन अलग-अलग डिजाइन के रियर बंपर प्रोटेक्टर की पेशकश कर रही है। यह फीचर स्लो ट्रेफिक में छोटी-मोटी टक्कर लगने पर कार के बंपर को सेफ रखता है। बंपर प्रोटेक्टर को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि इससे रियर पार्किंग सेंसर को काम करने में कोई परेशानी नहीं आती।

एंटी-थिफ्ट व्हील बोल्ट

अगर आपको डर है कि कोई आपकी एक्सयूवी700 के अलॉय व्हील निकालकर ना ले जाए तो फिर आप एंटी-थिफ्ट व्हील बोल्ट अपनी कार में लगवा सकते हैं। इन बोल्ट के लिए स्पेशल की होती है और ये बोल्ट उसी चाबी से खुलेंगे। ऐसे में कोई व्यक्ति बिना आपकी मर्जी के कार के टायर नहीं खोल सकेगा।

अलॉय व्हील/हबकैप/व्हील कवर

कुछ मामलों में ऐसा भी होता है कि ग्राहक चाहता है कि उसकी कार के व्हील का डिजाइन दूसरे मॉडल से अलग दिखे। ऐसे में आप इस एसेसरीज का ऑप्शन चुन सकते हैं। महिंद्रा एसेसरीज किट के तौर पर एक 18 इंच और दो 17 इंच के अलॉय व्हील अलग डिजाइन के दे रही है। 18 इंच का व्हील एमएक्स, एएक्स3 और एएक्स5 वेरिएंट के लिए है जबकि 7 इंच के व्हील को केवल एमएक्स और एएक्स3 वेरिएंट में ही लगवाया जा सकता है।

महिंद्रा दो अलग डिजाइन के हबकैप का ऑप्शन भी एसेसरीज किट में दे रही है।

अगर आप अपनी कार के स्टील व्हील पर कवर चढ़ाना चाहते हैं तो महिंद्रा इस कार के साथ व्हील कवर एसेसरीज का ऑप्शन भी दे रही है।

बॉडी कवर

बॉडी कवर कार के पेंट को खराब मौसम और धूप में फेड होने और गंदा होने से बचाता है। इस कार के साथ आपको तीन तरह के बॉडी कवर का ऑप्शन मिलेगा।

सीट कवर

यह एक कस्टमाइजेशन ऑप्शन है और उन लोगों के लिए काफी खास है जो कार में कुछ बदलाव करना चाहते हैं। इसमें तीन सीट कवर ऑप्शन मिलेंगे जिनमें दो ब्लैक और एक व्हाइट कलर में होगी। सीट कवर को पोलियेरथन मैटेरियल से तैयार किया गया है।

सीट कवर के साथ एक कंफर्ट किट का ऑप्शन भी मिलता है जिसमें कुशन, नेक रेस्ट, सीट बेल्ट कुशन और स्टीयरिंग व गियर लिवर के लिए कवर शामिल है। ये सभी एसेसरीज भी सीट कवर वाले कलर में मिलेंगी।

फ्लोर मैट/बूट मैट

इसमें कार के फ्लोर मैट का ऑप्शन मिलेगा। सभी फ्लोर मैट इसके 5 सीटर और 7 सीटर वेरिएंट के लिए हैं। 

महिंद्रा इसके 5 सीटर मॉडल के लिए बूट मैट का ऑप्शन भी देगी।

इल्लुमिनेटेड स्कफ प्रोटेक्टर

कार का दरवाजा खोलने पर डोर सिल पर लाइट के साथ गाड़ी का नाम दिखना ग्राहकों को काफी पसंद रहा है। इसके लिए महिंद्रा इस कार के साथ एक्सयूवी700 बैजिंग वाले तीन डिजाइन सेट का ऑप्शन दे रही है।

पेडल कवर

मेटल पेडल कवर पर रबड़ ग्रिप लगी होने पर ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर अच्छा फील करता है। एक्सयूवी700 में लाइन डिजाइन और हेक्ट डिजाइन दो तरह के पेडल कवर दिए जाएंगे।

फॉग लैंप

अगर आप इसका एमएक्स वेरिएंट लेंगे तो इसमें आपको फॉग लैंप नहीं मिलेगा, ऐसे में यह एसेसरीज किट आपके काफी काम आएगी। इस किट की मदद से आप अपनी एक्सयूवी700 कार में फॉग लैंप को ऑप्शनल एसेसरीज के तौर पर लगवा सकते हैं। हालांकि यह एक्सयूवी700 के ऑटोमेटिक वेरिएंट में मिलने वाले सभी फंक्शन के साथ नहीं आएगा।

पडल लैंप

पडल लैंप को एक्सयूवी700 के सभी वेरिएंट में फिट किया जा सकेगा जो नीचे की तरफ एक्सयूवी700 नाम को प्रोजेक्टर करेंगे। यह फीचर शुरूआती वेरिएंट लेने वालों को काफी पसंद आएगा।

एलईडी हेडलैंप बल्ब

इस किट की मदद से बेस लाइन मॉडल एमएक्स और एएक्स3 में रेगुलर हेलोजन बल्ब की जगह एलईडी हेडलाइटों को चुना जा सकेगा। इस एलईडी बल्ब में 6000 लाइटें लगी हैं और यह रेगुलर हेलोजन बल्ब से 160 प्रतिशत ज्यादा रोशनी देते हैं।

ऑटो हेडलाइट किट

रोजाना ड्राइविंग करने वालों के लिए यह काफी काम का फीचर है। एमएक्स, एएक्स3 और एएक्स5 वेरिएंट में ऑटो हेडलाइट किट को लगवाया जा सकता है। यह फीचर बाहर के मौसम को डिटेक्ट कर हेडलाइट को ऑन और ऑफ कर देता है।

शार्क फिन एंटीना

एक्सयूवी700 में चार अलग-अलग कलर के शार्क फिन एंटीना की चॉइस मिलेगी। हालांकि यह एसेसरीज किट केवल बेस मॉडल एमएक्स के लिए है।

रिवर्स कैमरा

रिवर्स कैमरा भी काफी काम का फीचर है हालांकि यह इसके टॉप मॉडल एएक्स7 में ही दिया गया है। बाकी सभी वेरिएंट लेने वाले इस फीचर को ऑप्शनल एसेसरीज के रूफ में अपनी कार में लगवा सकते हैं। यह बाहर की फीड इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर डिस्प्ले करेगा।

वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर

वायरलेस चार्जर को इसके एमएक्स, एएक्स3, एएक्स5 और एएक्स7 सी वेरिएंट में फिट करवाया जा सकता है। वहीं इसके एएक्स7 एल और एएक्स7 टी वेरिएंट में यह फीचर स्टैंडर्ड मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एल, टी और सी ऑप्शनल पैक हैं।

सन शेड

एक्सयूवी700 के सभी वेरिएंट में मैनुअल सन शेड को ऑप्शनल एसेसरीज के रूफ में लगवाया जा सकता है।

इंफोटेनमेंट स्क्रीन प्रोटेक्टर

एक्सयूवी700 में अच्छा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसे आप अक्सर इस्तेमाल करना चाहेंगे। कंपनी इसे सुरक्षित रखने के लिए 0.3 एमएम ट्रांसप्ररेंट फिल्म की पेशकश कर रही है। यह एक स्क्रीन गार्ड की तरह है जो हम अपने स्मार्टफोन पर भी लगवाते हैं।

रिट्रेक्टेबल लगेज कवर

रिट्रेक्टेबल लगेज कवर को इसके सभी वेरिएंट में इंस्टॉल किया जा सकता है। 

बग डिफ्लेक्टर

यह फीचर तेज स्पीड में कीड़ों को विंडस्क्रीन पर आने से रोकता है और एसयूवी कार को रग्ड लुक भी देता है। यह फंक्शन एक्सयूवी700 के सभी वेरिएंट में इंस्टॉल किया जा सकता है।

बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर

हमारे यहां ट्रेफिक की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। यहां अक्सर सड़कों पर जाम सा लग जाता है। ऐसे में एक गाड़ी का दूसरी गाड़ी से टच होना आम बात है। ऐसी स्थिति में गाड़ी को स्क्रेच आने से बचाने के लिए महिंद्रा बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर एसेसरीज का ऑप्शन दे रही है। अच्छी बात ये है कि कंपनी इस एसेसरीज को क्रोम कलर के साथ दे रही है।

टेलगेट स्कफ प्रोटेक्टर

अगर आप चाहते हैं कि आपकी एक्सयूवी700 का बूट-लिप सुरक्षित रहे तो फिर आप टेलगेट स्कफ प्रोटेक्टर अपनी कार में इंस्टॉल करवा सकते हैं। यह एसेसरीज इसके सभी वेरिएंट के लिए है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

3 कमेंट्स
1
A
abhishek
Oct 28, 2021, 4:46:52 PM

Is it possible to install reverse parking camera and power fold mirror in AX5

और देखें...
जवाब
Write a Reply
2
C
cardekho helpdesk
Oct 28, 2021, 5:05:32 PM

Yes, you may have the features installed as an additional accessory.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    s
    satish kumat
    Oct 27, 2021, 2:49:58 PM

    on the AX7 variant... will it be possible to install a front camera

    और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    2
    C
    cardekho helpdesk
    Oct 27, 2021, 3:51:59 PM

    You may opt for the luxury pack offered for the AX7 variant, and get the 360-degree camera installed.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      T
      tushar kumar
      Oct 17, 2021, 8:02:20 PM

      on the AX7 variant... will it be possible to install a roof carrier?

      और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      2
      C
      cardekho
      Oct 18, 2021, 10:28:31 AM

      No, you can install a Roof Carrier/Roof bar set on a sunroof variant, it has to be a variant without a sunroof.

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी700

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        कार न्यूज़

        ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience