• English
  • Login / Register

कारदेखो का नया एड कैंपेन लॉन्च, अक्षय कुमार घर बैठे पुरानी कार बेचकर अपनी बेटी को इंप्रेस करते आए नजर

संशोधित: मार्च 23, 2022 06:18 pm | भानु

  • 958 Views
  • Write a कमेंट

कारदेखो ने ब्रांड एंबेसडर अक्षय कुमार अभिनीत एक नया एड कैंपेन लॉन्च किया है। इस नए एड कैंपेन में अक्षय कुमार एक प्यार करने वाले पिता के रूप में नजर आए हैं। इस एड में अक्षय कारदेखो के साथ अपनी पुरानी कार के लिए सबसे अच्छी कीमत ढूंढकर अपनी बेटी के चेहरे पर एक मुस्कुराहट लाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं और अंत में उन्होनें कारदेखो पर भरोसा करने का मैसेज दिया है। इस एड की टैगलाइन 'बस भरोसा करके देखो' है जिसका मकसद कस्टमर्स को कारदेखो पर भरोसा कर यहां दी जाने वाली सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है। 

नए एड कैंपेन को लॉन्च करने के बाद कारदेखो की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट,मार्केटिंग चारू कृष्णानी ने कहा कि 'इस नए एड कैपेंन का मकसद यह दिखाना है कि कैसे कारदेखो के जरिए लोग घर बैठे-बैठे अपनी कार बेचने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। कारदेखो जैसे ब्रांड के लिए अक्षय कुमार एकदम परफैक्ट साबित होते हैं। इस एड में एक पिता और पुत्री के बीच अनोखा बंधन दिखाया गया है और एड के जरिए ही कारदेखो के साथ कार बेचने के सच्चे अनुभव को उजागर किया गया है। आने वाले समय में इसी तरह कुछ और एड भी लॉन्च किए जाएंगे।'

इसके अलावा चारु ने आगे कहा कि “ आप हमें आईपीएल हॉटस्टार, यूट्यूब, टीवी, रेडियो और सभी डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं। आशा है कि आपको इसे देखने में उतना ही आनंद आएगा, जितना हमें इन्हें बनाने में आया है”,। 

जानकारी के लिए बता दें कि कारदेखो के जरिए आप केवल कुछ डीटेल्स सबमिट करते हुए घर बैठे बैठे अपनी यूज्ड कार बेच सकते हैं और उसकी वाजिब कीमत पा सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी कार का होम इंस्पेक्शन भी बुक करा सकते हैं जिसकी कीमत आपके बैंक अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर कर दी जाएगी। सबसे खास बात ये है कि आरसी ट्रांसफर की पूरी प्रक्रिया भी कारदेखो के जिम्मे ही होती है जिसके लिए कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लिया जाता है। ये कार बेचने का बिल्कुल नायाब तरीका है जिसमें कोई झंझट नहीं है। पुरानी कार बेचने के लिए पूरे भारत में कारदेखो का एक बड़ा डीलर नेटवर्क और टच पॉइन्ट्स मौजूद हैं। 

ज्यादा जानकारी के लिए आप कारदेखो गाड़ी स्टोर के टोल फ्री नंबर 1800-12345-2323 पर भी संपर्क कर सकते हैं। 

*प्रमोशनल आर्टिकल

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience