• English
  • Login / Register

फॉक्सवेगन वापस बुलाएगी 3,877 वेंटो कारें

प्रकाशित: अप्रैल 01, 2016 08:07 pm । nabeelफॉक्सवेगन वेंटो 2015-2019

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

फॉक्सवेगन ने 3,877 वेंटो कारों को वापस मंगवाने (रिकॉल) की घोषणा की है। ये सभी वेंटो कारें 1.5 लीटर डीज़ल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स वाली हैं। वेंटो के इस मॉडल की बिक्री पर भी तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गई है। कंपनी ने शुक्रवार को इस बारे में सूचना जारी की।

कंपनी के मुताबिक ये कारें तय मात्रा से ज्यादा कार्बन मोनोऑक्साइड छोड़ रही हैं। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोशिएसन ऑफ इंडिया (एआरएआई) के कन्फर्मिटी ऑफ प्रोडक्शन टेस्ट के दौरान यह उत्सर्जन कई बार मानक से अधिक पाया गया है। वहीं, वेंटो पेट्रोल और डीज़ल (ऑटोमैटिक) में इस तरह की समस्या नहीं है, लिहाजा इन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

फॉक्सवेगन ने दावा किया है कि इस मामले का पिछले साल वैश्विक तौर पर उठे उत्सर्जन घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। कंपनी का कहना है यह समस्या केवल 1.5 लीटर डीज़ल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स वाली कारों में ही है। इस वेरिएंट के अलावा वेंटो के अन्य सभी मॉडलों की बिक्री भारत में जारी रहेगी।

फॉक्सवेगन ने अपने बयान में कहा है कि ‘कंपनी इस समस्या का पता लगा रही है, जल्द ही इसका समाधान निकालकर एआरएआई के पास भेजा जाएगा। अथॉरिटी जैसे ही इसे स्वीकृति देगी वैसे ही फॉक्सवेगन इंडिया इस समाधान को अपनी कारों में लागू करेगी और कारों का प्रोडक्शन और बिक्री फिर से शुरू कर देगी। इस समस्या से प्रभावित बेची गईं सभी वेंटो कारों को भी सुधारा जाएगा।

फॉक्सवेगन के लिए यह समस्या उस वक्त खड़ी हुई है जब कंपनी अपनी पहली कॉम्पैक्ट सेडान एमियो को लाने की तैयारी कर रही है। एमियो जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है। यह पोलो हैचबैक पर बनी है। इसमें पोलो की तरह 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा। पेट्रोल इंजन 74 बीएचपी की ताकत और 110 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं डीज़ल इंजन 89 बीएचपी की पावर और 230 एनएम का टॉर्क देगा।

यह भी पढ़ें : जून में लॉन्च हो सकती है फॉक्सवेगन एमियो

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन वेंटो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience