मई के आखिर तक लॉन्च होगी इनोवा क्रिस्टा
प्रकाशित: अप्रैल 02, 2016 04:38 pm । manish । टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020
- 17 Views
- Write a कमेंट
नई टोयोटा इनोवा का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इनोवा क्रिस्टा मई के आखिर तक शो-रूम में पहुंच जाएगी। एक इंटरव्यू में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस. किर्लोस्कर ने इस बात की पुष्टि की है।
शुरू में इनोवा क्रिस्टा को केवल डीज़ल वेरिएंट में उतारा जाएगा। इसमें 2.4लीटर का 2जीडी एफटीवी 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन स्टैंडर्ड रहेगा। इसकी ताकत 149 पीएस की और टॉर्क 342 एनएम का होगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ ही 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का विकल्प मिलेगा। ऑटोमैटिक वेरिएंट 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।
ऑटोमैटिक वेरिएंट उन लोगों के लिए अच्छा रहेगा जिनको शहर और हाईवे पर आरामदायक ड्राइविंग का अनुभव देने वाली एमपीवी चाहिये। वहीं, मैनुअल वर्जन उन लोगों के लिए सही रहेगा जो बड़ी गाड़ी के साथ बेहतर माइलेज़ की चाहत भी रखते हैं। मैनुअल गियरबॉक्स ऑटोमैटिक की तुलना में कम वजनी है, जिससे इसका माइलेज़ बढ़ जाता है। ऑटो एक्सपो में पेश हुई इनोवा क्रिस्टा को 2.8 लीटर के इंजन के साथ उतारा गया था। यह वेरिएंट 177 पीएस की ताकत देगा। यह मॉडल उन लोगों के लिए मुफीद रहेगा जो एक एमपीवी के साथ-साथ पावरफुल परफॉर्मेंस की चाहत रखते हैं। हालांकि इस वेरिएंट को तुरंत लॉन्च किया जाएगा या नहीं यह अभी तय नहीं है। इसके अलावा कंपनी भविष्य में इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल वेरिएंट भी ला सकती है।
इनोवा क्रिस्टा को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिस पर नई जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर बनी है। क्रिस्टा में आने वाले फीचर्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि नई जनरेशन की यह इनोवा देश की पहली प्रीमियम एमपीवी (मल्टी परपर्ज़ व्हीकल) होगी।
यह भी पढ़ेंः टोयोटा इनोवा क्रिस्टा: जानिए, इससे जुड़ी हर बात