टोय ोटा कोरोला प्लग-इन हाइब्रिड से उठा पर्दा
प्रकाशित: मई 01, 2018 11:48 am । raunak । टोयोटा कोरोला एल्टिस
- 19 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा ने बिजिंग मोटर शो-2018 में कोरोला सेडान के प्लग-इन हाइब्रिड (पीएचईवी) वर्जन से पर्दा उठाया है। कंपनी के अनुसार इसे खासतौर पर चीन के लिए तैयार किया गया है। चीन में इसे 2019 में पेश किया जाएगा।
टोयोटा ने कोरोला प्लग-इन हाइब्रिड के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी अभी साझा नहीं की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में प्रियस प्राइम वाले इंजन दिए जा सकते हैं। कंपनी के अनुसार इलेक्ट्रिक रेंज में यह कार 50 किमी का सफर तय करेगी, यह आंकड़ा प्रियस प्राइम के काफी करीब है। प्रियस प्राइम में 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन भी लगा है, जो ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। यही इंजन रेग्यूलर कोरोला हाइब्रिड और प्रियस में भी दिया गया है। कोरोला हाइब्रिड की तरह कोरोला पीएचईवी को भी मौजूदा मॉडल पर तैयार किया गया है।
टोयोटा और मारूति सुज़ुकी के बीच हाल ही में एक करार हुआ है, इसके तहत दोनों कंपनियां चुनिंदा मॉडल को एक-दूसरे के साथ साझा करेगी। इस करार के तहत टोयोटा, कोरोला एल्टिस को मारूति को देगी। चर्चाएं हैं कि दोनों कंपनियां मिलकर कोरोला एल्टिस के इलेक्ट्रिक अवतार को भी भारत में उतार सकती है।
यह भी पढें : टोयोटा यारिस लॉन्च, कीमत 8.75 लाख रूपए