टाटा टियागो का कौन सा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानें यहां
संशोधित: अप्रैल 08, 2016 03:24 pm | sumit | टाटा टियागो 2015-2019
- 11 Views
- Write a कमेंट
टाटा ने अपनी बहुप्रतिक्षित हैचबैक कार टियागो को लॉन्च कर दिया गया है। स्मॉल कार सेगमेंट में इसे प्रतिस्पर्धी कीमत पर उतारा गया है। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 3.20 लाख से शुरू होकर 4.75 लाख रूपए तक जाती है। वहीं डीज़ल वर्जन की कीमत 3.94 लाख से शुरू होकर 5.54 लाख रूपए तक जाती है। इसके पांच वेरिएंट उपलब्ध है।
अगर आप भी टाटा टियागो खरीदने की चाहत रखते हैं, लेकिन वेरिएंट को लेकर कन्फ्यूज हैं तो यहां हम लेकर आए हैं टियागो के हर वेरिएंट से जुड़ी जानकारियां, जो इस कार को खरीदने के आपके फैसले को थोड़ा आसान बना देंगी।
तो आइए जानते हैं कौन सा वेरिएंट रहेगा सबसे बेहतर...
1. एक्सबी वेरिएंट (पेट्रोल/डीज़ल - 3.20/3.94 लाख रूपए)
यह बेस वेरिएंट है। इसमें कुछ ही फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एयर कंडिशनर और इंफोटेनमेंट सिस्टम का भी अभाव है। यह वेरिएंट उन लोगों के लिए ही ठीक है जिनका बजट टाइट है और सिर्फ एक अच्छी कार की ख्वाहिश रखते हैं। हालांकि मायूसी की बात यह है कि चाहते हुए भी इसमें आप सेफ्टी फीचर्स के विकल्प नहीं ले पाएंगे।
- ईको और सिटी ड्राइव मोड
- पावर स्टीयरिंग
- एडजस्टेबल स्टीयरिंग
- डिस्टेंस टू एंप्टी फीचर, जो यह बताता है कि कार में कितनी दूरी तय करने लायक तेल बचा है।
- बॉडी कलर बम्पर
- पीछे की तरफ फोल्ड होने वाली सीटें
2. एक्सई वेरिएंट (पेट्रोल/डीज़ल - 3.59/4.29 लाख रूपए)
यह बेस वेरिएंट से ऊपर का वेरिएंट है। अगर आप बजट बढ़ाकर 35-40 हजार रूपए और खर्च कर सकते हैं तो टियागो एक्सई वेरिएंट खरीद सकते हैं। इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग और हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स का विकल्प भी मौजूद है।
- एसी
- आगे की तरफ 12 वोल्ट का पावर सॉकेट
- फ्रंट ग्रिल पर क्रोम लाइन
- ऑप्शनल ट्रिम भी मौजूद है, इसके लिए 18,000 हजार रूपए और चुकाने होंगे।
3. एक्सएम वेरिएंट (पेट्रोल/डीज़ल - 3.89/4.69 लाख रूपए)
अगर आप कंफर्ट और दूसरे फीचर्स को अहमियत देते हैं तो आपके लिए यह वेरिएंट बेहतर रहेगा। यह मिड वेरिएंट है। इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा कार के लिहाज से कुछ जरूरी फीचर्स भी मिलेंगे। हालांकि इनके लिए पिछले वेरिएंट से 30 से 40 हजार रूपए ज्यादा खर्च करने होंगे।
- चारों पावर विंडो
- सेंट्रल लॉकिंग
- रियर पार्सल ट्रे
- इंटीरियर लैंप्स
- कोट टांगने के लिए हुक वाले हैंडल
- इसमें भी ऑप्शनल ट्रिम मौजूद है, जिनके लिए 18,000 रूपए ज्यादा खर्च करने होंगे।
4. एक्सटी वेरिएंट (पेट्रोल/डीज़ल - 4.19/4.99 लाख रूपए)
यह टॉप से नीचे का वेरिएंट है। इसमें कंफर्ट फीचर्स का पूरा ध्यान रखा गया है। बजट की कोई कमी न हो और कंफर्ट की चाहत हो तो आप यह वेरिएंट ले सकते हैं। इसके लिए पिछले वेरिएंट से 30 हजार रूपए ज्यादा देने होंगे।
- 4-स्पीकर्स वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम
- रियर पार्किंग सैंसर
- बॉडी कलर आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओआरवीएम) और डोर हैंडल
- डे और नाइट इनर रियर व्यू मिरर (आईआरवीएम)
- पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम
- 18,000 रूपए देकर ऑप्शनल ट्रिम भी ले सकते हैं।
5. एक्सजेड वेरिएंट (पेट्रोल/डीज़ल - 4.75/5.54 लाख रूपए)
यह टॉप वेरिएंट है। इसमें सेफ्टी और कंफर्ट फीचर्स का पूरा ध्यान रखा गया है। अगर आपके पास बजट की कोई कमी नहीं है और कंफर्ट के साथ सेफ्टी पर भी ज्यादा ध्यान देते हैं। तो आप टॉप वेरिएंट ले सकते हैं। इसमें सेफ्टी फीचर्स के अलावा अलॉय व्हील, क्रोम फिनिश एसी वेंट और फॉग लैंप्स दिए गए हैं। हालांकि इस वेरिएंट के लिए आपको 50 हजार रूपए ज्यादा देने होंगे।
- 4-स्पीकर्स और 4-ट्विटर्स वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम
- एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी)
- कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल (सीएससी)
- स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स
- फ्रंट फॉग लैंप्स
- वॉटर स्प्रे वाला रियर वाइपर
- रियर डिफॉगर
- वन टच पावर विंडो (ड्राइवर साइड)
- बॉडी कलर्ड एयर वेंट्स
- बूट लैंप
तो यह थी टाटा टियागो के हर वेरिएंट से जुड़ी जानकारी। उम्मीद है कि यह जानकारी, टियागो खरीदने के आपके फैसले को थोड़ा आसान बनाने में मददगार साबित होगी और आप आसानी से तय कर पाएंगे कि कौन सा वेरिएंट आपके बजट और जरूरत के मुताबिक बेहतर रहेगा।
- सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं। ऑप्शनल फीचर्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल फ्रंट हैडरेस्ट और सीट बेल्ट के साथ लोड लिमिटर्स जैसे फीचर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : यहां जानिये टाटा टियागो से जुड़ी आठ अहम बातें
0 out ऑफ 0 found this helpful