टाटा मोटर्स और आईपीएल में हुआ करार, खिलाड़ी और दर्शक जीत सकेंगे नेक्सन कार!
संशोधित: मार्च 29, 2018 12:39 pm | khan mohd. | टाटा नेक्सन 2017-2020
- 17 Views
- Write a कमेंट
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2018 का आगाज 7 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इस बार का आईपीएल दर्शकों के लिए भी खास रहेगा। आईपीएल 2018 में स्टेडियम में बैठे दर्शकों को टाटा नेक्सन जीतने का मौका मिलेगा।
दरअसल, टाटा मोटर्स आईपीएल का हिस्सा बन गई है। टाटा मोटर्स ने एक डील साइन की है, जिसके तहत अगले तीन साल तक टाटा नेक्सन आईपीएल की ऑफिशियल पार्टनर रहेगी। इस करार के तहत आईपीएल के सभी मैचों में टाटा नेक्सन को शोकेस किया जाएगा। लोगों का ध्यान नेक्सन की ओर खींचने के लिए कंपनी कई एक्टीविटिज का भी आयोजन करेगी। इन में एक होगी ‘टाटा नेक्सन सुपर स्ट्राइकर’, इस में डेली अवार्ड से लेकर नेक्सन जीतने का मौका मिलेगा। इसके तहत पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को नेक्सन दी जाएगी।
दर्शकों के लिए कंपनी ‘टाटा नेक्सन फैन कैच’ कांटेस्ट आयोजित करेगी। इस में सिगंल हैंड कैच लेने वाले दर्शक को एक लाख रूपए का ईनाम दिया जाएगा। पूरे आईपीएल सीज़न में सबसे ज्यादा कैच लेने वाला व्यक्ति टाटा नेक्सन जीत सकता है।
यह भी पढें :