काईट-5 से पहले आएगी टाटा नेक्सन, इसी साल होगी लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 09, 2016 01:56 pm । manishटाटा नेक्सन 2017-2020

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

टाटा कैंप के पिटारे में साल 2016 के लिए कुछ दिलचस्प कारें मौजूद हैं। इनमें अगले कुछ हफ्तों में आने वाली नई हैचबैक टियागो, एसयूवी हैक्सा, कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन और कॉम्पैक्ट सेडान काईट-5 शामिल हैं। इनमें नेक्सन को सरप्राइज़ के तौर पर कंपनी ने ऑटो एक्सपो में भी उतारा था। खबर है कि नेक्सन को इस साल ही लॉन्च किया जाएगा और यह काईट-5 से पहले आएगी।

नेक्सन की बात करें तो यह 16 इंच के अलॉय व्हील पर दौड़ेगी। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 200 एमएम का होगा। यह 3996 एमएम लंबी होगी। माना जा रहा है कि टाटा की इस पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी में ग्राहकों को कस्टामाइजेशन का विकल्प भी मिलेगा।

डिजायन और लुक्स की बात करें तो नेक्सन में कंट्रास्ट रूफ (बॉडी कलर से अलग कलर में), डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ प्रोजेक्टर हैडलाइट, पियानो ब्लैक फिनिश वाली ग्रिल, सिरेमिक विंडो लाइन, शार्क फिन शेप वाला एंटीना और एलईडी टेललैंप्स देखने को मिलेंगे।

इंजन के मोर्चे पर नेक्सन में 1.2 लीटर  का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन देखने को मिल सकता है। डीज़ल इंजन 110 पीएस की पावर  और 260 एनएम का टॉर्क देगा, वहीं पेट्रोल इंजन की पावर 100पीएस से ज्यादा रहेगी। दोनो इंजनों में सिक्स-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा और ऑटोमैटिक (एएमटी) गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :चुनिंदा डीलरशिपों पर शुरू हुई टाटा टियागो की बुकिंग

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience