• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    टाटा हैक्सा ड्यूल-टोन से उठा पर्दा

    प्रकाशित: फरवरी 12, 2018 09:32 am । ध्रुव अत्री

    23 Views
    • Write a कमेंट

    टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो-2018 में हैक्सा एसयूवी के ड्यूल-टोन एडिशन से पर्दा उठाया है। ड्यूल-टोन वर्जन को टॉप वेरिएंट एक्सटीए में पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत हैक्सा एक्सटीए से करीब 30-40 हजार रूपए महंगी होगी। हैक्सा एक्सटीए की कीमत 17.25 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है।

    हैक्सा ड्यूल-टोन एडिशन की रूफ को ब्लैक और फ्रंट बंपर को ग्रे कलर में रखा गया है। टर्न इंडिकेटर्स को बाहरी शीशों पर फिट किया गया है। राइडिंग के लिए इस में 19 इंच के 5-स्पॉक अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिन पर ब्लैक फिनिशिंग की गई है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां एलईडी टेललाइट के बीच एक क्रोम पट्टी दी गई है। नीचे की तरफ ट्विन एग्जॉस्ट पाइप दिया गया है।

    केबिन में भी बदलाव हुए हैं। यहां पीछे वाले पैसेंजरों के लिए ब्लुपंक्ट वाली टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। डैशबोर्ड और सीट को पहले की तरह रखा गया है।

    हैक्सा ड्यूल-टोन एडिशन में 2.2 लीटर का वेरिकोर 4-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 156 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है।

    यह भी पढें : टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक से उठा पर्दा

    was this article helpful ?

    टाटा हैक्सा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है