• English
  • Login / Register

नई ऑडी क्यू5 लॉन्च, कीमत 53.25 लाख रूपए

प्रकाशित: जनवरी 18, 2018 02:06 pm । cardekhoऑडी क्यू5 2018-2020

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Audi Q5

ऑडी ने दूसरी जनरेशन की क्यू5 एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरूआती कीमत 53.25 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3, लेक्सस एनएक्स 300एच और वोल्वो एक्ससी60 से होगा।

वेरिएंट और कीमत

  • ऑडी क्यू5 35टीडीआई प्रीमियम प्लस: 53.25 लाख रूपए
  • ऑडी क्यू5 35टीडीआई टेक्नोलॉजी: 57.6 लाख रूपए

Audi Q5

नई ऑडी क्यू5 को फॉक्सवेगन ग्रुप के एमएलबी ईवो प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर ऑडी ए4, ए5 और क्यू7 भी बनी है। यह पहले से ज्यादा मजबूत और 90 किलोग्राम तक कम वज़नी है। इसकी लंबाई 4663 एमएम, चौड़ाई 2141 एमएम और ऊंचाई 1658 एमएम है। यह पहले से करीब 344 एमएम ज्यादा लंबी, 261 एमएम ज्यादा चौड़ी और 5 एमएम ज्यादा ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2819 एमएम है जो कि पहले से करीब 12 एमएम ज्यादा बड़ा है।

Audi Q5

नई क्यू5 में आगे की तरफ हैक्सागोनल ग्रिल दी गई है, इसके दोनों ओर एलईडी हैडलैंप्स लगे हैं। बंपर को नए सिरे से डिजायन किया गया है। इस में पहले से बड़े फॉग लैंप्स, होरिजोंटल क्रोम के साथ दिए गए हैं। साइड वाले हिस्से का डिजायन करीब-करीब पहले जैसा ही है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां टेलगेट और टेललैंप्स में बदलाव हुआ है।

Audi Q5

नई क्यू5 के केबिन में क्यू7 की झलक दिखाई देती है। इसका डैशबोर्ड पहले से ज्यादा आकर्षक है, इस पर फॉक्स-वुडन फिनिशिंग दी गई है। फीचर की बात करें तो इस में 7 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑडी का एमएमआई इंटरफेस, बैंग एंड ओल्फसन साउंड सिस्टम, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस चार्जिंग यूनिट, वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनारोमिक सनरूफ दिया गया है।

Audi Q5

नई क्यू5 में पैसेंजर सुरक्षा का काफी ध्यान रखा गया है। सुरक्षा के लिए इस में आठ एयरबैग, ऑडी पार्किंग सिस्टम प्लस, रियर व्यू कैमरा, ऑटो होल्ड फंक्शन, इलेक्ट्रोमैकेनिकल पार्किंग ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। सुरक्षा के मामले में नई क्यू5 को यूरो एनकैप ने 5-स्टार रेटिंग दी है।

Audi Q5

नई क्यू5 में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसकी टॉप स्पीड 218 किमी प्रति घंटा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 7.1 सेकंड का समय लगता है। इसके माइलेज का दावा 17.01 किमी प्रति लीटर है।

was this article helpful ?

ऑडी क्यू5 2018-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience