रेनो ने शुरू किया वर्चुअल एक्सपीरियंस सेंटर
संशोधित: मार्च 29, 2018 12:39 pm | cardekho | रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 17 Views
- Write a कमेंट
रेनो ने भारत में अपना पहला वर्चुअल एक्सपीरियंस सेंटर शुरू कर दिया है। यह सेंटर मुंबई के फोनेक्स मार्केटसिटी में खोला गया गया है। यह करीब 4500 स्कवायर फिट एरिया में फैला हुआ है। कंपनी इस वर्चुअल एक्सपीरियंस सेंटर के जरिये ग्राहकों से अपना रिश्ता मजबूत करना चाहती है।
कंपनी के अनुसार यहां वीआर डिवाइस लगी है, जिसके जरिये आप रेसिंग कार एफ1 की वर्चुअल टेस्ट ड्राइव ले सकते हैैं। इसके साथ ही आप रेनो के ग्लोबल प्रोडक्ट मैगना और ट्विंगो हैचबैक को कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
रेसिंग कार के अलावा आप भारत में उपलब्ध रेनो कारों की भी वर्चुअल टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं। इसके अलावा आप यहां से अपनी मनपसंद रेनो कार को बुक भी करवा सकते हैं। यहां पर रेनो कारों की लंबी-चौड़ी एक्सेसरीज रेंज भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।
रेनो से पहले जनवरी 2018 में महिन्द्रा ने भी इससे मिलती-जुलती सेवाएं शुरू की थी। महिन्द्रा ने इलेक्ट्रिक कार ई2ओ प्लस की बिक्री बढ़ाने के लिए चुनिंदा डीलरशिपों पर वर्चुअल रियल्टी (वीआर) डिवाइस लगाए थे। इसके अलावा कंपनी ने ई2ओ प्लस वीआर एप भी लॉन्च किया था।
यह भी पढें : रेनो लाई डिस्काउंट आॅफर, इन कारों पर मिल रही है भारी छूट