घट कर आधा रह जाएगा क्विड का वेटिंग पीरियड
संशोधित: मार्च 09, 2016 07:01 pm | manish | रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 13 Views
- Write a कमेंट
रेनो ने क्विड के ऊंचे वेटिंग पीरियड को तेजी से घटाने के लिए कई नए कदम उठाए हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि वो तीन शिफ्टों में इस कार प्रोडक्शन करेगी। भारी डिमांड की वजह से कई शहरों में क्विड के लिए छह से सात महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
कंपनी की योजना क्विड के वेटिंग पीरियड को आधा करने की है। यह कार जब से लॉन्च हुई थी, तब से ही देशभर में हॉट फेवरेट बनी हुई है। इसकी वजह कम कीमत, नया डिजायन और कई नए फीचर्स हैं।
रेनो के चेन्नई स्थित प्लांट में एक हजार कारें रोज बनती है। तीसरी शिफ्ट शुरू होने के बाद यह आंकड़ा 1600 तक पहुंचने की उम्मीद है। क्विड की बात करें तो कंपनी महीने में छह हजार क्विड बनाती है। प्रोडक्शन बढ़ने के बाद यह संख्या हर महीने करीब 10 हजार हो जाएगी। इसके परिणामस्वरूप क्विड का वेटिंग पीरियड घटकर तीन महीने का हो जाएगा। इस योजना पर एक अप्रैल से काम शुरू होने की उम्मीद है। वर्कफोर्स बढ़ाने के लिए कंपनी करीब पांच हजार नई भर्तियां भी कर रही है।
रेनो क्विड को पिछले साल लॉन्च किया गया था। इस एंट्री लेवल हैचबैक में 799सीसी का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 54 बीएचपी की ताकत और 72 एनएम का टॉर्क देता है। क्विड 25.17 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है, यह इस सेगमेंट में सबसे बेहतर है।
जल्द ही क्विड के नए अवतार को 1.0 लीटर इंजन और ईज़ी-आर एएमटी (ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स के साथ उतारा जाएगा।
यह भी पढ़ें :
0 out ऑफ 0 found this helpful