• English
  • Login / Register

पोर्श 911 जीटी3 लॉन्च, कीमत 2.31 करोड़ रूपए

प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2017 04:07 pm । rachit shadपोर्श 911 2016-2019

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Porsche 911 GT3

पोर्श ने 911 जीटी3 को भारत में लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 2.31 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। जीटी3 को खासतौर पर ट्रैक पर चलाने के लिहाज से तैयार किया गया है।

Porsche 911 GT3

पोर्श 911 जीटी3 में 4.0 लीटर का फ्लैट-6 इंजन लगा है, जो 500 पीएस की पावर और 460 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड पीडीके ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है, जो पीछे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करते हैं। इसकी टॉप स्पीड 318 किलोमीटर प्रति घंटा है। 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे महज 3.4 सेकंड का समय लगता है। 7.3 सेकंड में यह कार 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पा लेती है।

Porsche 911 GT3

पावरफुल इंजन के अलावा इस में रियर-एक्सल स्टीयरिंग और रेसिंग चेसिस भी दिया गया है। इसे मजबूत पर कम वज़नी एल्यूमिनियम और स्टील से तैयार किया गया है। पीछे वाले स्पॉइलर को ऐसा डिजायन दिया गया है कि यह सबका ध्यान खींचेगा।

Porsche 911 GT3

Porsche 911 GT3

पोर्श ने 911 जीटी3 को भारत में लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 2.31 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। जीटी3 को खासतौर पर ट्रैक पर चलाने के लिहाज से तैयार किया गया है।

Porsche 911 GT3

पोर्श 911 जीटी3 में 4.0 लीटर का फ्लैट-6 इंजन लगा है, जो 500 पीएस की पावर और 460 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड पीडीके ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है, जो पीछे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करते हैं। इसकी टॉप स्पीड 318 किलोमीटर प्रति घंटा है। 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे महज 3.4 सेकंड का समय लगता है। 7.3 सेकंड में यह कार 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पा लेती है।

Porsche 911 GT3

पावरफुल इंजन के अलावा इस में रियर-एक्सल स्टीयरिंग और रेसिंग चेसिस भी दिया गया है। इसे मजबूत पर कम वज़नी एल्यूमिनियम और स्टील से तैयार किया गया है। पीछे वाले स्पॉइलर को ऐसा डिजायन दिया गया है कि यह सबका ध्यान खींचेगा।

Porsche 911 GT3

was this article helpful ?

पोर्श 911 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience