• English
  • Login / Register

मर्सिडीज़-बेंज ने जीएलसी कूपे से उठाया पर्दा

प्रकाशित: अप्रैल 01, 2016 04:56 pm । manishमर्सिडीज जीएलसी 2016-2019

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज़-बेंज ने अपनी स्पोर्ट्स एसयूवी जीएलसी कूपे से पर्दा हटा दिया है। इसे न्यूयॉर्क मोटर शो-2016 में भी दिखाया जाएगा। यह स्टैंडर्ड एसयूवी जीएलसी का कूपे वर्जन है। इसमें काफी शार्प स्लोप वाली रूफलाइन और फोर डोर (चार दरवाजे) दिए गए हैं। भारतीय बाजार में जीएलसी कूपे कब लॉन्च होगी, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन स्टैंडर्ड जीएलसी के बारे में संभावना है कि यह 2016 के बाद भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। 

मर्सिडीज़-बेंज ने स्टैंडर्ड जीएलसी को फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो-2016 में पेश किया था। कूपे वर्जन का डिजायन स्टैंडर्ड एसयूवी और बड़ी जीएलई कूपे से मिलता-जुलता है। इसमें पीछे की तरफ बड़ा टेलगेट दिया गया है। स्टैंडर्ड जीएलसी की तुलना में इसका बूट स्पेस 59 लीटर कम है। 
बात करें फीचर्स अपडेट की तो इसमें डायनामिक बॉडी कंट्रोल और एयर बॉडी कंट्रोल जैसे सस्पेशन सेट-अप फीचर्स शामिल किए गए हैं। जो पैसेंजर को पहले की तुलना में कंफर्ट और स्पोर्टी राइडिंग का अनुभव देंगे। 

पावर स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। संभावना है कि इसके शुरुआती वेरिएंट्स में 250 डी, 201 बीएचपी डीज़ल इंजन आएगा। इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि इसमें सी63 एएमजी सेडान का पावरफुल ट्विन टर्बोचार्जड वी-8 पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो 503 बीएचपी की पावर देगा। जीएलसी का यह वेरिएंट खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो एसयूवी में अग्रेसिव स्टाइल की चाहते रखते हैं।

यह भी पढ़ें : मर्सिडीज़ ने दमदार एएमजी जीएलसी-43 से उठाया पर्दा

was this article helpful ?

मर्सिडीज जीएलसी 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience