विटारा ब्रेज़ा ने पार किया 40,000 बुकिंग का आंकड़ा
प्रकाशित: अप्रैल 06, 2016 06:03 pm । sumit । मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020
- 13 Views
- Write a कमेंट
मारूति की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा को लॉन्चिंग से ही बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है। लॉन्च के कुछ वक्त में ही ब्रेज़ा ने 40,000 से ज्यादा बुकिंग का आंकड़ा हासिल कर लिया है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो विटारा ब्रेज़ा को केवल डीज़ल इंजन में ही उतारा गया है। इसमें सियाज और एस-क्रॉस वाला 1.3लीटर डीडीआईएस-200 डीज़ल इंजन दिया गया है। जो 89 बीएचपी की ताकत और 200 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि पावर के मामले में यह इंजन थोड़ा पिछड़ा हुआ है। उम्मीद है कि मारूति जल्द ही ब्रेज़ा में भी 1.0 लीटर का बूस्टजेट पेट्रोल इंजन देगी, जो पावर की कमी को दूर करने में मददगार साबित होगा। इसके अलावा यहां पेट्रोल इंजन की भी कमी खलती है। पेट्रोल इंजन इसकी बिक्री को और बढ़ा सकता था।
विटारा ब्रेज़ा को तैयार करने में मारूति सुज़ुकी ने काफी मेहनत की है। विटारा ब्रेज़ा के बेस वेरिएंट की कीमत 7 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से कम रखी गई है। यही वजह है कि विटारा ब्रेज़ा की लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही फोर्ड ने ईकोस्पोर्ट के दाम एक लाख रूपए तक घटा दिए। फोर्ड ईकोस्पोर्ट की सालाना बिक्री 40,000 यूनिट है, जबकि टीयूवी-300 की सालाना बिक्री 50,000 यूनिट पर पहुंचने की संभावना है। पिछले छह माह में टीयूवी-300 की 23,000 यूनिट बिकी हैं। अभी आई महिन्द्रा नूवोस्पोर्ट से उम्मीदें मिली-जुली हैं लिहाजा कंपनी ने शुरू में सालाना 18,000 यूनिट तैयार करने की योजना बनायी है।
बुकिंग की रफ्तार को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि विटारा ब्रेजा प्रतियोगियों से आगे निकल जाएगी। अगर मारूति इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दे देती है, तो जाहिर है यह कार बिक्री के मामले में नया मुकाम हासिल कर सकती है।
यह भी पढ़ें : विटारा ब्रेज़ा में ऐसा होता तो और अच्छा रहता !