• English
  • Login / Register

कितनी खास होगी बूस्टरजेट इंजन वाली बलेनो आरएस

प्रकाशित: जनवरी 29, 2016 05:24 pm । raunakमारुति बलेनो 2015-2022

  • 20 Views
  • Write a कमेंट

मारूति की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो को घरेलू बाजार में काफी सराहा गया है। हालांकि कम पावरफुल इंजन के कारण इसने कुछ लोगों को निराश भी किया। इंजन पर मिली प्रतिक्रिया के बाद बलेनो का पहले ज्यादा पावरफुल ‘आरएस’ वेरिएंट तैयार किया गया है। इसमें 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन मिलेगा। इसे ऑटो एक्सपो-2016 में पेश किया जाएगा। इस इंजन के साथ मारूति भी उन कंपनियों की सूची में शुमार हो जाएगी जिन्होंने कम क्षमता वाले टर्बोचार्जड इंजन उतारे हैं। बलेनो आरएस का मुकाबला फॉक्सवेगन पोलो जीटी टीएसआई और अबार्थ पुंटो से होगा।

अगर आप भी चाहत रखते हैं पावरफुल बलेनो की, तो आइए जानते हैं क्या खास होगा इस कार में…

बलेनो-आरएस, मौजूदा मॉडल का स्पोर्टियर वर्जन है। इसमें 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर बूस्टरजेट इंजन दिया गया है। यह इंजन 110बीएचपी की पावर व 170एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। पोलो जीटी टीएसआई के मुकाबले तो बलेनो आरएस ज्यादा पावरफुल है लेकिन अबार्थ पुंटो की पावर इससे ज्यादा है। अबार्थ पुंटो 145एचपी की पावर देती है।

दूसरे अपडेट की बात करें तो कंपनी ने बलेनो आरएस की अभी झलक भर दिखाई है। इनमें कार को पीछे से दिखाया गया है। तस्वीर पर गौर करें तो बलेनो आरएस मौजूदा मॉडल से अलग हो सकती है। इसके पिछले बंपर में ड्यूल टोन स्कीम के साथ फॉक्स डिफ्यूजर दिया जाएगा। आगे के बंपर को भी स्पोर्टी ट्रीटमेंट मिल सकता है। साइड प्रोफाइल पर ध्यान दें तो यहां नए डायमंड कट अलॉय व्हील मिलेंगे।

इंटीरियर की बात करें तो केबिन को भी स्पोर्टी रखे जाने की उम्मीद है। इसमें कुछ नए फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : लीक हुई मारूति विटारा ब्रेज़ा के वेरिएंट और फीचर्स की जानकारी, डालिए एक नज़र

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience