• English
  • Login / Register

मारूति एस-क्रॉस के नए अवतार की तस्वीरें हुईं लीक

संशोधित: फरवरी 15, 2016 01:16 pm | nabeel | मारुति एस-क्रॉस 2017-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

S-Cross

अगर आपकी दिलचस्पी मारूति की क्रॉसओवर एस-क्रॉस में है तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है। सुज़ुकी जल्द ही एसएक्स-4 एस-क्रॉस फेसलिफ्ट को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश कर सकती है। इस मॉडल की तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आईं हैं। तस्वीरों से नए मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारी मिलती है। माना जा रहा है कि यह तस्वीरें फ्रांस में आयोजित हुई एक डीलर प्रेजेंटेशन में रखी गई थीं।

S-Cross Facelift

बदलाव की बात करें तो नए मॉडल में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। कार की फ्रंट ग्रिल और हैडलैंप को नया डिजायन दिया गया है। बोनट पर भी बोल्ड शोल्डर लाइन दी गई हैं, फॉग लैंप का शेप और बंपर का डिजायन भी पहले की तुलना में बदला गया है। कार के इंटीरियर में भी काफी बदलाव हैं। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पहले जैसा ही है, डैशबोर्ड का ले-आउट 2-टोन कलर में दिया गया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह मॉडल भारतीय बाजार में कब तक उपलब्ध होगा। लेकिन माना जा रहा है कि मारूति एस-क्रॉस की बिक्री बढ़ाने के लिए इसे घरेलू बाजार में भी पेश कर सकती है। फेसलिफ्ट मॉडल में दिए जाने वाले इंजन की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि इसमें बूस्टरजेट इंजन दिया जा सकता है।  

S-Cross Facelift

मौजूदा एस-क्रॉस वैसे तो कंपनी के लिए कोई बड़ा करिश्मा नहीं कर पाई। इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने जनवरी में इसके दामों में  दो लाख रूपए की कटौती भी की। इससे एस-क्रॉस का टॉप वेरिएंट डीडीआईएस-320 अल्फा की कीमत 11.69 लाख रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) हो गई,पहले इसके दाम 13.74 लाख रूपए थे। वहीं डीडीआईएस-200 इंजन रेंज में भी 40 हजार से 66 हजार रूपए की कटौती की गई।

यह भी पढ़ें : मारूति विटारा ब्रेज़ाः पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी, जिसमें मिलेगा तीन अलग-अलग थीम चुनने का विकल्प

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति एस-क्रॉस 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience