डीज़ल बैन: महिन्द्रा वापस लौटा रही है बुकिंग राशि
प्रकाशित: दिसंबर 21, 2015 07:12 pm । sumit । महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी
- 15 Views
- Write a कमेंट
दिल्ली-एनसीआर में 2000सीसी और उससे ज्यादा की गाड़ियों पर सुप्रीम कोर्ट ने पाबंदी लगा रखी है। दूसरी कंपनियों के मुकाबले इसका सबसे ज्यादा असर महिन्द्रा पर पड़ा है। अब महिन्द्रा ने दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों को बुकिंग की राशि वापस करनी शुरू कर दी है। जिन ग्राहकों ने जायलो, एक्सयूवी-500 व स्कॉर्पियो की बुकिंग कराई थी, उनके पैसे वापस लौटाए जा रहे हैं। इस कदम से कंपनी की कुल मासिक बिक्री पर करीब दो फीसदी का असर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में डीज़ल कारों पर लग सकता है ‘डीज़ल टैक्स’
डीज़ल कारों की बिक्री प्रभावित होने के बाद अब उम्मीद है कि महिन्द्रा उन कारों पर ज्यादा ध्यान देगी, जो बैन से प्रभावित नहीं है। माना जा रहा है कि महिन्द्रा ई2ओ, वेरीटो व टीयूवी-300 पर आकर्षक ऑफर दे सकती है। इसके अलावा कंपनी नई माइक्रो एसयूवी कार केयूवी-100 भी लेकर आ रही है। इसे 15 जनवरी 2016 को लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि इससे कंपनी को कुछ तो राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बैन, इन पांच कारों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
वहीं दूसरी ओर, दिल्ली में इन दिनों ‘डीज़ल टैक्स’ की भी अटकलें चल रही है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट 5 जनवरी 2016 को फैसला लेगा। अगर सुप्रीम कोर्ट डीज़ल कारों पर ‘डीज़ल टैक्स’ लगाने का फैसला देता है तो दिल्ली में बिकने वाली सभी डीज़ल कारों पर यह टैक्स लगेगा, भले ही वह कितनी इंजन क्षमता (सीसी) की हों।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में थमेंगे डीज़ल वाहनों के पहिए, एनजीटी ने 6 जनवरी तक लगाई रोक
0 out ऑफ 0 found this helpful