अब दिल्ली में भी किराए पर मिलेगी महिन्द्रा ई2ओ प्लस
संशोधित: अप्रैल 11, 2018 12:57 pm | dinesh | महिंद्रा ई2ओ प्लस
- 19 Views
- Write a कमेंट
अगर आप दिल्ली निवासी हैं और इलेक्ट्रिक कार को चलाने की चाहत रखते हैं तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। आप जूमकार प्लेटफार्म के जरिये महिन्द्रा की इलेक्ट्रिक कार ई2ओ प्लस को सेल्फ ड्राइविंग के लिए किराए पर लेकर जा सकते हैं। जूमकार ने अपने बेड़े में 100 ई2ओ प्लस को शामिल किया है।
महिन्द्रा और जूमकार के बीच इलेक्ट्रिक कारों के लिए नवंबर 2017 में एक करार हुआ था। इस करार के तहत उन्होंने जयपुर, मैसूर और हैदराबाद में इलेक्ट्रिक कारों को किराए पर देना शुरू किया था। अब इन दोनों कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कार ई2ओ प्लस को दिल्ली में भी किराए पर देना शुरू किया है।
अगर आप महिन्द्रा ई2ओ प्लस के संभावित ग्राहक हैं या फिर इसकी लाइव परफॉर्मेंस चेक करना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए सही रहेगा। आप जूमकार से ई2ओ प्लस को बुक करें और सेल्फ ड्राइविंग के जरिये इसकी परफॉर्मेंस चेक कर सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कैंपेन के बाद ई2ओ प्लस की बिक्री में इजाफा हो सकता है।
यह भी पढें : महिन्द्रा ने दिखाई ई2ओ एनएक्सटी, जानिये क्या है खास