लेक्सस एनएक्स 300एच से उठा पर्दा
प्रकाशित: नवंबर 17, 2017 01:42 pm । rachit shad
- Write a कमेंट
टोयोटा के लग्ज़री ब्रांड लेक्सस ने भारत में लॉन्च होने वाली नई एसयूवी एनएक्स 300एच से पर्दा उठा दिया है। यह दो वेरिएंट लग्ज़री और एफ स्पोर्ट में आएगी। इसकी कीमत करीब 60 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी।
लेक्सस एनएक्स 300एच को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3, ऑडी क्यू5 और वोल्वो एक्ससी60 से होगा। लेक्सस एनएक्स 300एच की बुकिंग काफी समय पहले शुरू हो चुकी है। भारत में इसकी डिलीवरी 2018 में शुरू में होगी।
एनएक्स 300एच के नाम से पता चलता है कि यह हाइब्रिड एसयूवी है। इस में 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन, हाइब्रिड सिस्टम के साथ दिया गया है। इनकी संयुक्त पावर 197 पीएस है। यह इंजन सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
एनएक्स 300एच में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, आठ एयरबैग, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, रेन-सेंसिंग वाइपर, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। एस सपोर्ट वेरिएंट में पडल शिफ्टर्स, अतिरिक्त ड्राइव मोड और टर्बो-बूस्ट डिस्प्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं।