ऑटो एक्सपो में ‘जीप’ ने दिखाई रैंग्लर अनलिमिटेड
प्रकाशित: फरवरी 03, 2016 06:58 pm । अभिजीत । जीप रैंगलर 2016-2019
- 13 Views
- Write a कमेंट
देश-दुनिया में धूम मचाने वाले ‘जीप’ ब्रांड ने रैंग्लर एसयूवी के साथ घरेलू बाजार में कदम रख दिया है। इसे ग्रेटर नोयडा में आयोजित ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया गया है। रैंग्लर अनलिमिटेड लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। संभावना है इसे 2016 की दूसरी तिमाही में उतारा जाएगा। इसका मुकाबला लैंड रोवर फ्री-लैंडर से होगा। अटकलें हैं कि प्रतियोगियों को कड़ी टक्कर देने के लिए कार को आक्रमक और प्रतिस्पर्धी कीमत पर उतारा जाएगा।
जीप रैंग्लर को खासतौर पर ऑफ रोडिंग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। जो देखने में काफी दमदार है। फ्रंट प्रोफाइल पर ध्यान दें तो यहां सिग्नेचर जीप ग्रिल दी गई है। साइड प्रोफाइल में बड़े व्हील आर्च दिए गए हैं। पीछे की तरफ स्टेपनी दी गई है। कार का पूरा डिजायन खुद बताता है कि यह किसी भी रास्ते को पार करने का दम रखती है।
बाहर से दमदार और रफ लुक वाली रैंग्लर अनलिमिटेड का केबिन काफी लग्ज़री और कंफर्टेबल बनाया गया है। केबिन में ऑल ब्लैक डैशबोर्ड दिया गया है। जिस पर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सर्कुलर एसी वेंट्स और स्विच लगे हुए हैं। इसके अलावा ड्राइवर कंफर्ट के लिए इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ डिजिटल स्क्रीन दी गई है। जो सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराती है। इसमें फैट ट्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है। जिसमें क्रूज कंट्रोल, म्यूजिक, कॉल्स जैसे फंक्शन के कंट्रोल्स दिए हुए हैं।
यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो में नजर आई टाटा नेक्सन