• English
  • Login / Register

क्या खासियतें समाई हैं जीप कंपास ट्रेलहॉक में, जानिये यहां...

प्रकाशित: फरवरी 15, 2018 05:29 pm । raunakजीप कंपास 2017-2021

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

Jeep Compass Trailhawk

जीप कंपास का एक्स्ट्रीम वर्जन ट्रेलहॉक इन दिनों काफी चर्चाओं में है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे साल के आखिर तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 24 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, इसुज़ु एमयू-एक्स और होंडा सीआर-वी से होगा। क्या खासियतें समाई हैं जीप कंपास ट्रेलहॉक में, जानेंगे यहां...

Jeep Compass

हाइलाइटर

  • जीप कंपास ट्रेलहॉक को एफसीए के रंजनगांव स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है। इसका प्रोडक्शन सितंबर-अक्टूबर 2017 में शुरू हुआ था। इसे फिलहाल आस्ट्रेलिया और दूसरे राइट-हैंड-ड्राइव मार्केट में एक्सपोर्ट किया जा रहा है।
  • आस्ट्रेलिया में जीप कंपास ट्रेलहॉक की कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 24 लाख रूपए है। भारत में भी इसकी कीमत 24 लाख रूपए के आसपास रह सकती है।
  • इस में नया बंपर और बड़ा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, जिसकी वजह से यह रेग्यूलर कंपास के मुकाबले ज्यादा उबड़-खाबड़ रास्तों पर चल सकती है।
  • आस्ट्रेलिया में उपलब्ध ट्रेलहॉक में 9-स्पीड ऑटो गियरबॉक्स दिया गया है, चर्चाएं हैं कि यह गियरबॉक्स भारत आने वाली ट्रेलहॉक में भी मिलेगा। रेग्यूलर कंपास के डीज़ल वर्जन में अभी एएमटी गियरबॉक्स नहीं दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में भी 9-स्पीड एटी और ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प दिया जा सकता है।

कद-काठी

  जीप कंपास 4x4 6-स्पीड मैनुअल ट्रेलहॉक 4x4 9-स्पीड एटी
लंबाई 4395 एमएम 4398 एमएम
चौड़ाई 1818 एमएम 1819 एमएम
ऊंचाई 1640 एमएम 1657 एमएम
व्हीलबेस 2636 एमएम 2636 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 178 एमएम 225 एमएम

डिजायन

Jeep Compass Trailhawk

  • अगले बंपर में बदलाव हुआ है, जो इसे रेग्यूलर कंपास से अलग बनाता है। टो हूक पर रेड कलर का इस्तेमाल हुआ है, जो इसे स्टाइलिश बनाते हैं।
  • बॉडी पर मैट ब्लैक स्कीकर दिए गए हैं।

Jeep Compass Trailhawk

  • कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक रूफ को स्टैंडर्ड रखा गया है।

Jeep Compass Trailhawk

  • एक्सटीरियर पर क्रोम का इस्तेमाल नहीं हुआ है, इस में ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी गई है।

Jeep Compass Trailhawk

  • राइडिंग के लिए इस में 17 इंच के मशीन कट ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं, इन पर 225/60 क्रॉस सेक्शन टायर चढ़े हैं।

Jeep Compass Trailhawk

  • पीछे वाले बंपर में भी बदलाव हुआ है। यहां भी रेड हाइलाइटर वाले टो हूक दिए गए हैं।
  • फ्रंट फेंडर और बूट लिड पर ट्रेल रेटेड बैजिंग दी गई है।

Jeep Compass Trailhawk

  • केबिन को ऑल-ब्लैक लेआउट में रखा गया है, इस में जगह-जगह रेड हाइलाइटर दिए गए हैं। इसके अलावा ऑल-वैदर फ्लोर मैट, फैब्रिक लैदर अपहोल्स्ट्री और फुल साइज स्पेयर व्हील जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

Jeep Compass Trailhawk

  • रेग्यूलर कंपास में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, वहीं ट्रेलहॉक में 8.4 इंच की टचस्क्रीन यूनिट दी गई है।

Jeep Compass Trailhawk

  • बाकी सभी फीचर टॉप वेरिएंट लिमिटेड से लिए गए हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

  जीप कंपास 4x4 6-स्पीड एमटी ट्रेलहॉक 4x4 (आस्ट्रेलिया)
इंजन क्षमता 2.0 लीटर मल्टीजेट 2.0 लीटर मल्टीजेट
गियरबॉक्स 6-स्पीड मैनुअल 9-स्पीड ऑटोमैटिक
ड्राइव जीप एक्टिव ड्राइव जीप एक्टिव ड्राइव लो
माइलेज 16.3 किमी प्रति लीटर 17.54 किमी प्रति लीटर

 

Jeep Compass Trailhawk

  • रेग्यूलर कंपास की तुलना में ट्रेलहॉक में ज्यादा एडवांस जीप एक्टिव ड्राइव लो 4x4 सिस्टम, जीप सिलेक्ट टरेन और रॉक मोड के साथ दिया गया है। इस में हिल डिसेंट कंट्रोल का विकल्प भी दिया गया है।
  • उबड़-खाबड़ रास्तों पर अक्सर इंजन को नुकसान होने का भय रहता है। कंपनी ने बॉडी के नीचे की तरफ चार स्किड प्लेटें दी हैं, ताकी इंजन सुरक्षित रहे।

यह भी पढें : कैमरे में कैद हुई 2019 जीप रेनेगेड

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप कंपास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience