टोयोटा ने आॅस्ट्रेल िया में लाॅन्च की अपनी नई फॉर्च्यूनर
प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2015 07:17 pm । raunak । टोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021
- 19 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा ने अपनी पोपुलर एसयूवी फॉर्च्यूनर के नेक्स्ट जनरेशन वर्जन को आॅस्ट्रेलिया में लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 47,990 आॅस्ट्रेलियाई डाॅलर (करीब 22 लाख रूपए) रखी गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस नए माॅडल को अगले साल फरवरी में होने वाले इण्डियन आॅटो मोटर शो में भी दिखाया जाएगा और उसके बाद या 2017 के शुरूआत में इसे देश में लाॅन्च किया जाएगा। अपने सेग्मेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर का सीधा मुकाबला हालही में लाॅन्च हुई शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र, जल्द लाॅन्च होने वाली फोर्ड एंडेवर और मिशतुबिशी पजे़रो स्पोर्ट से होगा।
बात करें आॅस्ट्रेलिया में लाॅन्च हुई नई फॉर्च्यूनर की तो यह फॉर्च्यूनर का सैकेण्ड जनरेशन माॅडल है। इस एसयूवी में 2.8-लीटर, 4-सिलेण्डर, डायरेक्ट इंजेक्टेड टर्बो डीज़ल इंजन लगा है जो 174.3 बीएचपी पावर जनरेट करता है। इसका 6-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स वेरिएंट 420 एनएम और 6-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट 450 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। माइलेज पर गौर करें तो इसका मेनुअल गियर बाॅक्स माॅडल करीब 12 किमी प्रति लीटर और आॅटोमेटिक वेरिएंट 11 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा। नई फॉर्च्यूनर में फ्यूल टेंक केपेसिटी 80-लीटर रखी गई है। भारत में इसके 2.8-लीटर के साथ 2.4-लीटर इंजन ऑप्शन के साथ उतारे जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
अधिक पढ़ें :