हुंडई वरना 1.4 लीटर पेट्रोल लॉन्च, कीमत 7.79 लाख रूपए
प्रकाशित: जनवरी 10, 2018 01:45 pm । raunak । हुंडई वरना 2017-2020
- 21 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने वरना सेडान में 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प जोड़ दिया है। 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन वाली वरना सेडान ई और ईएक्स दो वेरिएंट में मिलेगी, इनकी कीमत क्रमशः 7.79 लाख रूपए और 9.09 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
कीमत
- हुंडई वरना 1.4 लीटर ई: 7.79 लाख रूपए
- हुंडई वरना 1.4 लीटर ईएक्स: 9.09 लाख रूपए
हुंडई वरना में एलीट आई20 वाला 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसकी पावर 100 पीएस और टॉर्क 132 एनएम है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। इस में वरना 1.6 लीटर वाले सभी फीचर दिए गए हैं।
अब हुंडई वरना कुल तीन इंजन 1.4 लीटर पेट्रोल, 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.6 लीटर डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। ज्यादा माइलेज चाहने वालों के लिए ये अच्छी खबर है, क्योंकि उन्हें पहले से कम कीमत पर ज्यादा माइलेज देने वाली वरना सेडान मिल रही है। हालांकि शुरूआती वेरिएंट में ज्यादा पावर की चाहत रखने वालों को थोड़ी निराशा हो सकती है, क्योंकि कंपनी ने वरना 1.4 लीटर पेट्रोल आने के बाद बेस वेरिएंट ई और ईएक्स मैनुअल से 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प हटा दिया है।
यह भी पढें : क्या खासियतें समाई हैं फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा में, जानिये यहां