फिएट ने दिखाई क्रोनोस सेडान के केबिन की झलक
प्रकाशित: जनवरी 03, 2018 11:00 am । raunak । फिएट कॉर्नोस
- 21 Views
- Write a कमेंट
फिएट ने क्रोनोस सेडान के केबिन की झलक दिखाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे महीने के आखिर तक दक्षिण अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। फिएट कारों की रेंज में यह लिनिया की जगह लेगी।
फिएट क्रोनोस, एग्रो हैचबैक का सेडान अवतार है। इसका केबिन एर्गो हैचबैक के केबिन से मिलता-जुलता है। हालांकि यहां पर मामूली बदलाव देखे जा सकते हैं। शुरूआत करते हैं इनके डैशबोर्ड से... दोनों कारों के डैशबोर्ड का लेआउट एक जैसा है। क्रोनोस सेडान का डैशबोर्ड पर डार्क मैटालिक फिनिशिंग दी गई है, जो इसे प्रीमियम बनाते हैं। वहीं एर्गो हैचबैक के डैशबोर्ड पर रेड और सिल्वर फिनिशिंग दी गई है, जो इस में स्पोर्टी कार वाला अहसास लाते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इनकी फीचर लिस्ट भी करीब-करीब एक जैसी होगी।
भारत में फिएट क्रोनोस को उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले कुछ सालों में कंपनी इसे भारतीय बाजार में उतार सकती है।
यह भी पढें : फिएट ने उठाया एर्गो हैचबैक से पर्दा, लेगी पुंटो की जगह