• English
  • Login / Register

रेनो डस्टर फेसलिफ्टः क्या नया लेकर आई है यह काॅम्पेक्ट एसयूवी

संशोधित: मार्च 04, 2016 04:07 pm | manish | रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

रेनेा ने डस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन को लाॅन्च कर दिया गया है। नई रेनो डस्टर की कीमत 8.47 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। काॅम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में रेनो डस्टर काफी सफल हुई थी और अब इसका मुख्य मुकाबला हुंडई क्रेटा से है। नई डस्टर में एक्सटीरियर व इंटीरियर को मिलाकर 32 छोटे-बड़े बदलाव किए गए हैं। कौनसे हैं यह नए फीचर्स और क्या है खास इस फेसलिफ्ट वर्जन में, आइए जानते हैं ........

कम्फर्ट फीचर्स

इस बार डस्टर के केबिन में काफी सारे बदलाव देखने को मिले। उम्मीदों के अनुसार नया डैशबोर्ड, आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, व रिवर्स पार्किंग-गाइडलाइन के साथ 7 इंच स्क्रीन मिडियानैव इंफोटेन्मेंट सिस्टम, ड्राइवर साइड विंडो में आॅटो अप-डाउन की सुविधा के साथ इलेक्ट्रोनिकली एडजेस्ट/फोल्ड होने वाले ओआरवीएम नोब जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

ड्राइव फीचर्स

रेनो डस्टर के नए अवतार में ‘सीएमओ10’ इंजन कंमापर्टमेंट दिया गया है। इसके अलावा, बेहतरीन राइड व हैंडलिंग व सेफ्टी के लिए नया और टी4 ‘इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्राॅनिक्स’ आर्किटेक्चर भी मौजूद है।

इंजन स्पेक्स

सबसे खास बदलाव इसी सेक्शन में हुआ है। इस बार रेनो डस्टर के 110पीएस वाले डीज़ल इंजन के साथ एएमटी गियर बाॅक्स की पेशकश की गई है। यह नया 6-स्पीड ईज़ी-आर आॅटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन कंपनी के स्टैण्डर्ड 6-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स पर बेस्ड है। यह नई तकनीक डस्टर के सफर को और आरामदायक बनाने में कामयाब होगी। साथ ही इससे हुंडई क्रेटा से प्रतियोगिया और भी रोचक होगी। काॅम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में डस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन की लाॅन्चिंग के पहले तक क्रेटा एक मात्र कार थी जिसके डीज़ल माॅडल में आॅटोमैटिक गियर बाॅक्स का आॅप्शन था।

लुक

रेनो डस्टर की लुकिंग से पहले भी कभी कोई शिकायत नहीं थी। इस बार कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वर्जन में यूरोपियन एसयूवी स्टाइल को शामिल करने की कोशिश की है। फ्रंट में नई सिंगल स्लेट ग्रिल, नया बम्पर, नए और रिफ्रेश हैडलाइट कलस्टर हैं जो ड्यूल फोकस सेटअप के साथ है। हैडलाइट्स के साथ डे-टाइम रनिंग लाइट्स और पीछे की ओर एलईडी टेललेम्प्स कलस्टर भी नया है।

साइड में देखें तो नए 16-इंच गन मैटल फिनिश अलाॅय व्हील पहली ही नज़र में ध्यान खिंचने में सफल साबित होते हैं। कलर स्कीम पर बात करें तो यहां नया कैनन आॅरेंज कलर देखने को मिलेगा।

आॅवरआॅल केबिन के अंदर का नजारा काफी शानदार है। केबिन को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए नए साॅफ्ट टच मैटेरियल्स, कलर प्लेट्स और स्पोर्टी अप्होस्टरी भी लाजवाब है।

यह भी पढ़ें :एएमटी गियर बाॅक्स के साथ आया रेनो डस्टर का नया अवतार, कीमत 8.46 लाख रूपए

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience