अप्रैल 2019 तक आएगी महिन्द्रा की ये शानदार कार
प्रकाशित: नवंबर 26, 2018 06:29 pm । dhruv
- 21 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा की नई सब 4-मीटर एसयूवी एस201 (कोडनेम) इन दिनों काफी चर्चाओं है। कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में इसे 2019 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा।
महिन्द्रा एस201 को कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में आएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि पेट्रोल वेरिएंट में कंपनी नया इंजन, मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दे सकती है। डीज़ल वेरिएंट में मराज़ो एमपीवी वाला 1.5 लीटर इंजन, नई पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है।
एस201 को सैंग्यॉन्ग टिवोली वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसका केबिन सैंग्यॉन्ग टिवोली से मिलता-जुलता हो सकता है। इस में टिवोली वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सेगमेंट फर्स्ट के तौर पर कंपनी इस में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी दे सकती है। पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में ऑल-डिस्क ब्रेक दिए जायेंगे। कैमरे में कैद हुई एस201 को सनरूफ के साथ देखा गया था, कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रोडक्शन मॉडल में भी सनरूफ दिया जा सकता है।
महिन्द्रा ने जल्द ही एस201 के इलेक्ट्रिक अवतार को भी भारत में लॉन्च करने की योजना बनाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एस201 इलेक्ट्रिक को 2019 के बीच में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढें : नई मारूति अर्टिगा Vs महिन्द्रा मराज़ो, जानिये कौन सी कार रहेगी बेहतर