• English
  • Login / Register

कम्पेरिज़न : हुडंई क्रेटा बनाम रेनो डस्टर

प्रकाशित: जुलाई 14, 2015 01:52 pm । अभिजीतहुंडई क्रेटा 2015-2020

  • 17 Views
  • 8 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

जैसाकि सभी को पता है कि हुडंई की अपकमिंग काॅम्पेक्ट एसयूवी क्रेटा 21 जुलाई, 2015 को लाॅन्च होने जा रही है और अपने सेग्मेंट में सीधा मुकाबला रेना डस्टर और फोर्ड इकोस्पोर्ट से करेगी। वैसे तो यह गलत नहीं है कि डस्टर और इकोस्पोर्ट दोनों ही काॅम्पेक्ट एसयूवी सेग्मेंट को काफी समय से लीड करते आ रहे हैं लेकिन धीरे-धीरे बड़े ब्रांड निर्माता इस सेग्मेंट में खासी रूचि लेने लगे हैं और इसी का एक परिणाम है हुडंई क्रेटा जो कुछ ही दिनों में लाॅन्चिंग से पहले ही काफी लोकप्रिय हो चुकी है। इसलिए हम लेकर आए है आपके लिए हुडंई क्रेटा बनाम रेनो डस्टर का एक तुलनात्मक अध्ययन, जिसमें हम बात करेंगे दोनों के बीच एक्सटिरियर, इंटिरियर से लेकर परफोरमेंस की जिससे पता चलेगा कि क्या है दोनों में खास और किसका पलड़ा है भारी। जानने के लिए आइए चलते हैं आगे .....

हुडंई क्रेटा: एक फ्रेश अपील

क्रेटा हुडंई की एक नई और फ्रेश कार है जो खासी चर्चा में बनी हुई है, वहीं रेनो डस्टर को लाॅन्च हुए करीब 3 साल हो चुके हैं। रेनो काफी लम्बी कार है और एसयूवी की तरह काफी बड़ी भी लगती है, वहीं क्रेटा का लुक एक हैचबैक की तरह है। वहीं क्रेटा एक सब-4 मीटर कार नहीं है तो इसमें काफी स्पेस मौजूद है, साथ ही यह कार हुडंई की लेटेस्ट डिज़ाइन प्रोफाइल पर बनी है जो खासी आकर्षक है।

रेनो: एक आलिशान कार

इसमें कोई शक नहीं कि रेनो डस्टर का केबिन काफी हवादार, खुला हुआ और लग्ज़री लगता है, साथ ही ड्राइवर साइड व्यू तो कमाल है है, जो इसका बोनस पोइंट है। दूुसरी ओर, इसके केबिन में इस्तेमाल की गई एक्सेसरीज़ और इक्यूप्मेंट क्वालिटी ज्यादा अच्छी नहीं है, वहीं काफी सारे कम्फर्ट फीचर्स केवल टाॅप एण्ड वेरिएंट में ही दिए गए हैं। वहीं हुडंई क्रेटा के केबिन में काफी सारे कम्फर्ट फीचर्स लगाए गए हैं और साथ ही अच्छी क्वालिटी के एक्सेसरीज़ लगाए जाने की उम्मीद की जा सकती है। क्रेटा के केबिन में सेंटा-फे की झलक देखने को मिलती है जो काफी लग्ज़री जैसा है।

पावर में ज्यादा अंतर नहीं

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेनो डस्टर का 1.5 लीटर का 110 पीएस मॉडल इंजन अच्छा पावर देने के साथ-साथ बेहतर माइलेज भी देता है। इस स्पोर्टी इंजन का AWD वर्जन आॅन रोड के साथ आॅफ रोड पर भी बेहतर पकड़ का अहसास दिलाने में सक्षम है। वहीं, दूसरी ओर, हुडंई क्रेटा को अभी फंट व्हील ड्राइव वर्जन में ही उतारा जाएगा। क्रेटा में 1.6 लीटर का इंजन लगा होगा जो इस सेग्मेंट में सबसे अच्छा है। यह मोटर 127bhp की पावर जेनरेट करता है।

अधिक देखें : हुडंई क्रेटा का पहला टीज़र वीडियो

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience