मारूति की सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली कार है बलेनो
प्रकाशित: मार्च 31, 2016 05:57 pm । sumit । मारुति बलेनो 2015-2022
- 13 Views
- Write a कमेंट
मारूति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो ने बिक्री के अच्छे आंकड़ों के साथ-साथ कंपनी को सफलता की नई ऊंचाईयां भी दी हैं। बलेनो इस समय कंपनी की सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली कार बन गई है। इसे हाल ही में जापान के मार्केट में लॉन्च किया गया है। जापान के अलावा दूसरे कई देशों में भी बलेनो लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह तैयार है।
मारूति ने फरवरी महीने में बलेनो की 3400 यूनिट निर्यात कीं। कंपनी की ही दूसरी कारों की तुलना में यह आंकड़ा काफी ज्यादा है। इसी अंतराल में ऑल्टो-800 की 1,645, और स्विफ्ट की 1,425 यूनिट एक्सपोर्ट की गईं। जापान को 1800 बलेनो कारें एक्सपोर्ट हुई हैं। इसके अलावा जर्मनी, इटली, बेल्जियम, पोलैंड, स्लोवेनिया और स्पेन में भी बलेनो को एक्सपोर्ट किया जा रहा है। मारूति की योजना 100 से ज्यादा देशों में बलेनो को निर्यात किया जाएगा। इसमें चिली, पैराग्वे, कोलम्बिया, फ्रांस, नीदरलैंड और डेनमार्क जैसे देशों का लक्ष्य रखा गया है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मारूति बलेनो को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा गया है। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है, जबकि डीज़ल वर्जन में 1.3 लीटर का इंजन दिया गया है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं ऑटोमैटिक सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मौजूद है। कंपनी बलेनो के पावरफुल वर्जन बलेनो आरएस को भी लाने वाली है। बलेनो आरएस में 1.0लीटर बूस्टरजेट इंजन मिलेगा, जो 109 बीएचपी की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। पावरफुल बलेनो फॉक्सवेगन की पोलो जीटी टीएसआई को कड़ी टक्कर देगी।
कंपनी के लिए बड़ी सफलता साबित हुई बलेनो ने लॉन्चिंग के छह महीने के अंदर ही एक लाख से ज्यादा बुकिंग हासिल की है।
यह भी पढ़ें : मारूति बलेनो को मिलीं एक लाख से ज्यादा बुकिंग