पांच लाख रूपए में उपलब्ध हैं ये 6 ऑटोमैटिक कारें
प्रकाशित: मार्च 13, 2018 12:24 pm । khan mohd.
- Write a कमेंट
भारत की सड़कों और यहां के ट्रैफिक के हालात किसी से छुपे नहीं हैं। देश में दिनों-दिन ट्रैफिक के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। भारी ट्रैफिक में कम थकान वाली ड्राइविंग के लिए ग्राहकों का रूझान ऑटोमैटिक कारों की तरफ बढ़ रहा है। यहां हम लाएं हैं पांच लाख रूपए में आने वाली 6 ऑटोमैटिक कारों की जानकारी जो भारी ट्रैफिक में ड्राइवर की थकान कम करेगी...
टाटा नैनो
- गियरशिफ्ट टायप : स्टिक
- मैनुअल शिफ्ट का विकल्प: हां
ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
- नैनो एक्सएमए: 3.04 लाख रूपए
- नैनो एक्सटीए: 3.23 लाख रूपए
टाटा नैनो देश की सबसे अफोर्डेबल हैचबैक है। यह मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स में उपलब्ध है। इस में 624 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 38 पीएस की पावर और 51 एनएम का टॉर्क देता है। मैनुअल नैनो का माइलेज 23.9 किमी प्रति लीटर और एएमटी वर्जन का माइलेज 21.9 किमी प्रति लीटर है। एएमटी वर्जन की कीमत 3.04 लाख रूपए है, मैनुअल वेरिएंट की तुलना में यह करीब 41,000 रूपए महंगी है।
डैटसन रेडी-गो
- गियर-शिफ्ट टायप: स्टिक
- मैनुअल शिफ्ट का विकल्प: हां
ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
- रेडी-गो 1.0 लीटर टी ऑप्शन: 3.81 लाख रूपए
- रेडी-गो 1.0 लीटर एस: 3.96 लाख रूपए
डैटसन रेडी-गो लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। यह 799 सीसी और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। 1.0 लीटर इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी पावर 68 पीएस और टॉर्क 91 एनएम है। इसके माइलेज का दावा 22.5 किमी प्रति लीटर है। मैनुअल वेरिएंट की तुलना में यह करीब 17,000 रूपए महंगी है।
रेनो क्विड
- गियरशिफ्ट टायप: रोटरी डायल
- मैनुअल शिफ्ट का विकल्प: नहीं
ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
- क्विड एएमटी आरएक्सएल: 3.88 लाख रूपए
- क्विड 1.0 लीटर आरएक्सटी ऑप्शनल एएमटी: 4.34 लाख रूपए
- क्विड क्लाइंबर एएमटी: 4.59 लाख रूपए
रेनो क्विड भी 799 सीसी और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। 799 सीसी इंजन की पावर 54 पीएस और टॉर्क 72 एनएम है, वहीं 1.0 लीटर इंजन की पावर 68 पीएस और टॉर्क 91 एनएम है। क्विड के 1.0 लीटर इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। क्विड एएमटी का माइलेज 24.04 किमी प्रति लीटर है। इस में रोटरी डायल गियरबॉक्स दिया गया है। क्विड एएमटी वेरिएंट की कीमत मैनुअल वेरिएंट से करीब 30,000 रूपए ज्यादा है।
मारूति ऑल्टो के10
- गियरशिफ्ट टायप: स्टिक
- मैनुअल शिफ्ट का विकल्प: हां
ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
- ऑल्टो के10 वीएक्सआई एजीएस ऑप्शनल: 4.20 लाख रूपए
मारूति ऑल्टो ने हाल ही में 35 लाख बिक्री का आंकड़ा किया है। ऑल्टो के पावरफुल अवतार के10 में एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। ऑल्टो के10 में 1.0 लीटर का इंजन लगा है, जो 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क देता है। इस में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी का विकल्प दिया गया है। इसके माइलेज का दावा 24.07 किमी प्रति लीटर है। एएमटी गियरबॉक्स टॉप वेरिएंट वीएक्सआई (ओ) में दिया गया है, इसकी कीमत मैनुअल वेरिएंट से 32,000 रूपए ज्यादा है।
टाटा टियागो
- गियरशिफ्ट टायप: स्टिक
- मैनुअल शिफ्ट का विकल्प: हां
ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
- टियागो एएमटी एक्सटीए (पेट्रोल): 4.86 लाख रूपए
- टियागो एएमटी एक्सजेडए (पेट्रोल): 5.43 लाख रूपए
पैसेंजर कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स की छवि को फिर से चमकाने में टियागो की अहम भूमिका रही है। आकर्षक डिजायन और दमदार फीचर की बदौलत हर महीने इसकी बिक्री में इजाफा हो रहा है। टाटा टियागो के दो वेरिएंट एक्सटीए और एक्सजेडए में एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। टियागो एएमटी में 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। इसके माइलेज का दावा 23.84 किमी प्रति लीटर है। मैनुअल वेरिएंट की तुलना में एएमटी वेरिएंट करीब 37,000 रूपए महंगा है।
मारूति वैगन-आर
- गियरशिफ्ट टायप: स्टिक
- मैनुअल शिफ्ट का विकल्प: हां
ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
- वैगन-आर एएमटी वीएक्सआई (पेट्रोल): 4.91 लाख रूपए
- वैगन-आर एएमटी वीएक्सआई प्लस (पेट्रोल): 5.20 लाख रूपए
- वैगन-आर एएमटी वीएक्सआई प्लस (ओ) पेट्रोल: 5.39 लाख रूपए
मारूति वैगन-आर भी काफी लोकप्रिय कार है। इसका नाम टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शुमार रहता है। साल 2016 में कंपनी ने इस में एएमटी का विकल्प शामिल किया था। वैगन-आर एएमटी में 998 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क देता है। इसके माइलेज का दावा 20.51 किमी प्रति लीटर है। एएमटी वेरिएंट की कीमत मैनुअल वेरिएंट से करीब 46,000 रूपए ज्यादा है। वैगन-आर के तीन वेरिएंट में एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है, केवल वीएक्सआई वेरिएंट ही पांच लाख रूपए की कीमत में आता है।
मारूति सेलेरियो
- गियरशिफ्ट टायप: स्टिक
- मैनुअल शिफ्ट का विकल्प: हां
ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
- सेलेरियो एएमटी वीएक्सआई (पेट्रोल): 5.01 लाख रूपए
- सेलेरियो एएमटी जेडएक्सआई (पेट्रोल): 5.21 लाख रूपए
- सेलेरियो एएमटी जेडएक्सआई (ओ) (पेट्रोल): 5.38 लाख रूपए
मारूति सेलेरियो पहली कार है, जो ऑटोमैटेड मैनुअल गियरबाक्स से लैस हुई थी। इस में 998 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क देता है। सेलेरियो के वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई (ओ) वेरिएंट में एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। केवल वीएक्सआई एएमटी की कीमत 5 लाख रूपए है, बाकी सभी वेरिएंट पांच लाख रूपए से महंगे हैं। इसके माइलेज का दावा 23.1 किमी प्रति लीटर है। सेलेरियो वीएक्सआई एएमटी की कीमत मैनुअल वेरिएंट से करीब 43,000 रूपए ज्यादा है।
यह भी पढें : दस लाख रूपए में उपलब्ध हैं यूनिक फीचर वाली ये टाॅप-10 कारें