• English
  • Login / Register

ऐसा है देश का पहला इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन

प्रकाशित: जून 08, 2017 12:03 pm । jagdev

  • 21 Views
  • 11 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

महाराष्ट्र के नागपुर में देश के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं, शुरूआत में यहां चार चार्जिंग स्टेशन लगाए गए हैं, हर एक स्टेशन की क्षमता अलग-अलग साइज और शेप के 200 वाहनों को चार्ज करने की है, इन स्टेशन पर फास्ट चार्जिंग के लिए सुपर चार्जर और बैटरी स्वेपिंग यूनिट भी लगाई गई हैं। चार्जिंग के लिए रेग्यूलर इलेक्ट्रिसिटी के अलावा सोलर पैनल भी लगाए गए हैं।

नागपुर में चलने वाले इलेक्ट्रिक टैक्सी बेड़े में कुल 200 इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल किया गया है, इन में 100 महिन्द्रा ई2ओ प्लस कारें शामिल हैं, ई2ओ प्लस को सुपर चार्जर से 1 घंटा 15 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, फुल चार्ज होने में 37 यूनिट बिजली लगेगी, इसकी लागत 6 रूपए प्रति यूनिट आती है ऐसे में 37 यूनिट पर करीब 225 रूपए का खर्चा आएगा। फुल चार्ज होने के बाद महिन्द्रा ई2ओ प्लस 110 किमी का सफर तय करेगी, यह 3 किमी प्रति यूनिट का माइलेज देगी, इस तरह इसका ड्राइविंग खर्च 2 रूपए प्रति किलोमीटर आएगा, यह खर्चा डीज़ल और पेट्रोल दोनों ही कारों की तुलना में कम है, यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इस मामले में यह कुछ टू-व्हीलरों से भी बेहतर है।

ई2ओ प्लस के अलावा इलेक्ट्रिक टैक्सी बेड़े में ई-रिक्शा को भी शामिल किया गया है। इनके अलावा इलेक्ट्रिक बसों और ई-ऑटो का फिलहाल ट्रायल चल रहा है, उम्मीद है कि जल्द ही इन्हें भी इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े में शामिल किया जाएगा। ई2ओ प्लस की तरह इलेक्ट्रिक बसों और ई-ऑटो के लिए भी फास्ट चार्जर का इस्तेमाल होगा, ई-रिक्शा के लिए यहां डिस्चार्ज बैटरी को चार्ज करने के बजाए बैटरी बदलने की सुविधा मिलेगी, एक फुल बैटरी से ई-रिक्शा करीब 80 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं, इनकी बैटरी को चार्ज होने में करीब 3 घंटे लगते हैं।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience