• English
  • Login / Register

क्या खासियतें समाई हैं नई होंडा सीआर-वी में, जानिये यहां...

प्रकाशित: जनवरी 17, 2018 01:31 pm । cardekhoहोंडा सीआर-वी

  • 20 Views
  • Write a कमेंट

होंडा की नई सीआर-वी इन दिनों खासी चर्चाओं में है। जानकारी मिली है कि इसे फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडिएक, फोर्ड एंडेवर और इसुज़ु एमयू-एक्स से होगा। क्या खासियतें समाई हैं नई होंडा सीआर-वी में, जानेंगे यहां…

डिजायन

2018 होंडा सीआर-वी का डिजायन काफी आकर्षक और मॉर्डन है। इस में आगे की तरफ क्रोम वाली ग्रिल दी गई है, जो दोनों ओर लगे एलईडी हैडलाइटों से जुड़ी है। नीचे की तरफ एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं। साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां नई सीआर-वी के व्हीलबेस को बढ़ाया गया है। राइडिंग के लिए इस में 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिन पर क्रोम और ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। पीछे की तरफ एल शेप वाले क्रिस्टल एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं, जो सी पिलर तक फैले हुए हैं। टेललैंप्स को आपस में जोड़ने के लिए इनके बीच में क्रोम पट्टी दी गई है। पीछे की तरफ लिप स्पॉइलर और फॉक्स स्किड प्लेट भी दी गई है।

कद-काठी

  • लंबाई: 4,571 एमएम
  • चौड़ाई  1667 एमएम
  • ऊंचाई: 1885 एमएम
  • व्हीलबेस: 2662 एमएम

केबिन

नई सीआर-वी थ्री रो सीटिंग में आएगी। इसके डैशबोर्ड का डिजायन काफी मॉर्डन होगा। इस में टीएफटी एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 7.0 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगी, जो एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और नेविगेशन सपोर्ट करेगी। इस में चार तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वन-टच पावर मूनरूफ समेत कई फीचर मिलेंगे।

इंजन और परफॉर्मेंस

नई सीआर-वी में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 2.4 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 188 पीएस की पावर और 226 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.6 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा, जो 160 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इस में फ्रंट-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड रहेगा, वहीं ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी आएगा।

कीमत

कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई होंडा सीआर-वी की कीमत 26 लाख रूपए से शुरू होकर 32 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जा सकती है।

यह भी पढें : होंडा लाई सिटी, अमेज़ और डब्ल्यूआर-वी का स्पेशल एडिशन

was this article helpful ?

होंडा सीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience