• English
  • Login / Register

टोयोटा ने पेश की 2017 कैमरी हाइब्रिड, कीमत 31.98 लाख रूपए

प्रकाशित: फरवरी 15, 2017 05:37 pm । rachit shadटोयोटा कैमरी 2015-2022

  • 18 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा ने 2017 कैमरी हाइब्रिड को पेश किया है, इसकी कीमत 31.98 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, कई नए फीचर के साथ आया कैमरी का अपडेट मॉडल, मौजूदा कार के मुकाबले 1.08 लाख रूपए महंगा है। इसका मुकाबला होंडा की अकॉर्ड हाइब्रिड से है।

अपडेट कैमरी में बाहर की तरफ नए एलईडी फॉग लैंप्स, 15 इंच के बड़े अलॉय व्हील, एलईडी हैडलैंप्स के साथ डे-टाइम रनिंग लाइटें, वेलकम लैंप्स, मैमोरी फंक्शन के साथ ऑटो फोल्डिंग और रिवर्स लिंक्ड ओआरवीएम दिए गए हैं।

इस के केबिन में 12 स्पीकर वाला जेबीएल का म्यूजिक सिस्टम, पहले से बेहतर नेविगेशन सिस्टम, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर, पीछे की तरफ पावर रिक्लाइनिंग सीटें, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और नी (घुटने को बचाने वाले) एयरबैग समेत 9 एसआरएस एयरबैग दिए गए हैं।

कैमरी हाइब्रिड में 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसकी पावर 160 पीएस और टॉर्क 213 एनएम है। पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी है, इसे निकल-मैटल हाइड्राइड बैटरी से पावर मिलती है। इसकी पावर 143 पीएस और टॉर्क 270 एनएम है। पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर की संयुक्त पावर 205 पीएस है। इस में इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल वाला सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 19.16 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।

was this article helpful ?

टोयोटा कैमरी 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience