2016-मर्सिडीज-बेंज ने जारी किया ई-क्लास का टीज़र, 11 जनवरी को होगा वर्ल्ड डेब्यू
प्रकाशित: जनवरी 05, 2016 01:44 pm । nabeel । मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021
- 13 Views
- Write a कमेंट
जर्मन लग्ज़री कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज के लिए बीता हुआ साल काफी खास रहा था। साल 2015 में कंपनी ने अपने 15 माॅडल लाॅन्च किए थे और अब साल के शुरूआत में ही अपने नए माॅडल केा लाॅन्च करने की तैयारियों में फिर से जुट गई है। मर्सिडीज़ ने अपनी जल्द आने वाली ई-क्लास सेडान का एक टीज़र वीडियो और स्कैच जारी किए हैं। इस नई कार का वर्ल्ड डेब्यू 11 जनवरी को होगा। मर्सिडीज़ की यह कार आॅडी ए6 और बीएमडब्लयू 5-सीरीज़ को टक्कर देगी।
कंपनी की ओर से जारी किए गए टीज़र में कार के मल्टीबीम एलईडी हैडलैप्स के साथ 84 प्रकार से नियंत्रित होने वाले हाई परफोर्मेंस एलईडी को दिखाया गया है। इससे पहले दिखाए गए वीडियो में कार का इंटीरियर दिखाया गया है जिसका डिजीटल डैशबोर्ड एस-क्लास की तरह था लेकिन ई-क्लास में दो 12.3 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसके फ्रंट में 2 स्लेट ग्रिल होल्डिंग अग्रेसिव ग्रिल लगाई गई है और बीच में मर्सिडीज़ का 3-पोइंट स्टार लोगो लगा है।
2016-ई क्लास के वर्ल्ड डेब्यू के तुरंत बाद ही 12 जनवरी को मर्सिडीज-बेंज अपनी लग्जरी एसयूवी जीएलई-कूपे को भारत में उतारेगी। जीएलई-कूपे का मुकाबला बीएमड्ब्ल्यू एक्स-6 से होगा। जीएलई-कूपे की कीमत 85 लाख से लेकर 90 लाख रूपए तक हो सकती है। इसमें 3.0-लीटर का बाई-टर्बो, वी-6 पेट्रोल इंजन लगा है जो 362 पीएस की ताकत और 520 एनएम टॉर्क देगा।
ई-क्लास का टीज़र वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: मर्सिडीज-बेंज जीएलई कूपे 12 जनवरी को भारत में होगी लॉन्च