• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो-2016 में पेश हुईं बेस्ट कॉन्सेप्ट कारें

प्रकाशित: फरवरी 08, 2016 06:41 pm । bala subramaniam

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

आमतौर पर ऑटो एक्सपो में लोगों की दिलचस्पी ऐसी कारों में ज्यादा रहती है जो या तो भारत में आने वाली हैं या फिर विदेशों में आ चुकी हैं। कॉन्सेप्ट कारों की ओर भारतीय ऑटो फैंस थोड़ा कम ही मुड़ते हैं। लेकिन ऑटो एक्सपो-2016 में पेश हुई कईं कॉन्सेप्ट कारों ने ऑटो फैंस को खासा आकर्षित किया। यहां हम लाए हैं ऐसी ही कुछ कॉन्सेप्ट कारों की जानकारी जिन्होंने अपनी ओर सबका ध्यान खींचा। 

महिन्द्रा एक्सयूवी एरो

Mahindra XUV Aero Concept

महिन्द्रा ने ऑटो एक्सपो-2016 शुरू होने से पहली ही अपनी क्रॉसओवर एसयूवी कूपे कॉन्सेप्ट एक्सयूवी एरो की झलक दिखाकर हलचल पैदा कर दी थी। यह कार फिलहाल कॉन्सेप्ट कार ही है, लेकिन इसने काफी दर्शकों को अपनी ओर खींचा। डिजायन और मॉडल के मामले में यह कार बीएमडब्ल्यू एक्स-6 और मर्सिडीज की जीएलई कूपे की तरह होगी। हालांकि कीमत के मामले में यह उन कारों से सस्ती होगी। 

हुंडई एचएनडी-14/कारलीनो

Hyundai HND - 14 Concept

हुंडई ने ऑटो एक्स्पो-2016 में अपनी सब-4मीटर कॉन्सेप्ट एसयूवी एचएनडी-14 को शो-केस कर सभी को चौंका दिया। इसे कारलीनो के नाम से भी पुकारा जा रहा है। अगर इसे भारत में लॉन्च किया गया तो इसका मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट और मारूति विटारा ब्रेज़ा से होगा।

डैटसन गो-क्रॉस

Datsun Go Cross

निसान की सहयोगी कंपनी डैटसन ने अपनी छोटी क्रॉसओवर कार गो-क्रॉस के कॉन्सेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो-2016 में पेश किया। इसे गो-प्लस के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। अगर इसे भारत में लॉन्च किया जाता है तो यह डैटसन के लिए कुछ कामयाबी जुटा सकती है। कंपनी की गो हैचबैक और गो-प्लस कोई बड़ा करिश्मा नहीं कर पाई है।  

रेनो ईओलैब

Renault Eolab Concept

यह रेनो की हाईब्रिड कॉन्सेप्ट कार है। रेनो के अनुसार यह 2022 तक सड़कों पर नजर आ सकती है। ईओलैब में 100 से ज्यादा नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी शामिल है। इनमें से लगभग 20 फीचर्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल रेनो की मौजूदा कारों में किया जा रहा है।

ऑडी प्रोलॉग

Audi Prologue

ऑडी ने प्रोलॉग कॉन्सेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया है। इस कार ने भविष्य की ऑडी कारों की झलक दिखाई है। इसके डिज़ायन ने काफी तारीफें बटोरीं। प्रोलॉग कॉन्सेप्ट भविष्य की ऑडी कारों की डिजायन थीम की ओर संकेत करता है। प्रोलॉग कॉन्सेप्ट कार का फ्रंट काफी बोल्ड लुक में है। वही इसमें  सिग्नेचर सिंगल-फ्रेम ग्रिल और ऑडी मैट्रिक्स एलईडी लाइटें जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई टॉप-5 कारें

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience