जिस कीमत पर मार्केट में प्रैक्टिकल एसयूवी कारें उपलब्ध है उस कीमत पर आने वाली सेडान कारों में स्पोर्टीनेस और एक अलग सी अपील नजर आती है। हाल ही में लॉन्च हुई होंडा सिटी स्पोर्ट और स्कोडा स्लाविया स्पोर्टलाइन में इनके स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।
हाल ही में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते समय स्कोडा इ ंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता से हमनें सीएनजी पावरट्रेन की संभावनओं को लेकर सवाल किया था।