मारुति की करीब 2 लाख कारों के ऑर्डर पड़े हैं पेडिंग, सीएनजी कारों की पेडेंसी एक लाख से ज्यादा

संशोधित: मई 07, 2024 03:26 pm | भानु | मारुति अर्टिगा

  • 723 Views
  • Write a कमेंट

Maruti's pending CNG orders

हाल ही में आयोजित हुई एक इंवेस्टर मीटिंग में मारुति सुुजुकी ने जानकारी दी कि कंपनी को पिछले फाइनेंशियल ईयर के आखिरी क्वार्टर तक 1.11 लाख सीएनजी कारें कस्टमर्स को डिलीवर करनी बाकी थी। इसके अलावा कंपनी के पास अभी कुल दो लाख के करीब ऑर्डर पेंडिंग चल रहे हैं। 

पेंंडिंग ऑर्डर डीटेल्स

Maruti Ertiga CNG

इस मीटिंग में कंपनी ने जानकारी दी कि सीएनजी कारों की कुल पेंडेंसी में 30 प्रतिशत पेंडेंसी मारुति अर्टिगा की चल रही है। मारुति सुजुकी के चीफ इंवेस्टर रिलेशन ऑफिसर राहुल भारती ने कहा कि  'अर्टिगा एक ऐसी कार है जिसके सीएनजी मॉडल की सबसे ज्यादा डिमांड चल रही है। ऐसे में 100,000 कैपेसिटी वाले हमारे मानेसर प्लांट में हम अर्टिगा की सप्लाय पर ज्यादा ध्यान देंगे'

नवंबर 2023 में मारुति सुजुकी के सेल्स एवं मार्केटिंग के सीनियर एग्ज्क्यिूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने बताया था कि कंपनी की सीएनजी कारों की सेल्स मेंं 50 प्रतिशत हिस्सा मारुति अर्टिगा से आता है। 

हाल ही में टोयोटा ने भी अर्टिगा पर बेस्ड अपनी रुमियन एमपीवी की बुकिंग दोबारा से शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: अप्रैल 2024 कार सेल्स रिपोर्ट: मारुति सुजुकी,हुंडई और टाटा रहे बेस्ट सेलिंग ब्रांड्स,जानिए दूसरी कंपनियों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

सीएनजी सेल्स प्लान पर आगे के लिए क्या कुछ है अपडेट

Some of the models in Maruti’s CNG lineup

पिछले फाइनेंशियल ईयर में मारुति ने करीब 4.5 लाख सीएनजी मॉडल्स बेचे थे और कंपनी का लक्षय मौजूदा 24-25 फाइनेंशियल ईयर में करीब 6 लाख सीएनजी कारें बेचने का है। इसी मीटिंग में कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए सीएनजी मॉडल्स के प्रोडक्शन को बढ़ाएगी। मारुति ने ये भी माना है कि सप्लाय चेन में कुछ परेशानियां आ रही है मगर इसमें पहले से ज्यादा सुधार हुआ है। 

ये भी देखें: मारुति अर्टिगा की ऑन रोड कीमत

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति अर्टिगा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience