लेना चाहते हैं नई महिंद्रा एक्सयूवी500? तो करना होगा इतना इंतज़ार 

संशोधित: मार्च 05, 2020 04:18 pm | nikhil | महिंद्रा एक्सयूवी700

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

न्यूज़ हाइलाइट्स:-

- महिंद्रा सेकंड-जनरेशन एक्सयूवी500 को 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।
- इससे पहले उम्मीद थी कि इसे 2020 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा।  
- महिदंरा ने ऑटो एक्सपो 2020 में फनस्टर कॉन्सेप्ट के माध्यम से नई एक्सयूवी500 की डिज़ाइन से जुड़ी कुछ संकेत दिए थे। 
- इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जाएगा।  
- एक्सयूवी500 के मौजूदा मॉडल की कीमत 12.3 लाख से 18.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसके नए मॉडल की कीमत भी लगभग इसी के समान होगी।
- भारतीय बाजार में इसका मुकबला टाटा हैरियर, जीप कंपास और एमजी हेक्टर से जारी रहेगा। 

महिंद्रा पिछले काफी समय से सेकंड जनरेशन एक्सयूवी500 पर काम कर रही है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। पहले उम्मीद थी कि इसे 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अब महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ पवन गोयनका ने इसके ऑफिशियल लॉन्च टाइमलाइन के बारे में जानकारी साझा कर दी है। गोयनका के अनुसार नेक्स्ट-जनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500 को वित्त वर्ष 2020-21 के चौथे क्वार्टर में उतारा जाएगा। यानी इस मिड-साइज एसयूवी के नए अवतार के लिए आपको जनवरी-मार्च 2021 तक का इंतज़ार करना होगा।  

Mahindra Funster concept

(फोटो: महिंद्रा फनस्टर कॉन्सेप्ट)

महिंद्रा ने 2020 ऑटो एक्सपो में अपना फनस्टर कॉन्सेप्ट शोकेस किया था। इस कॉन्सेप्ट मॉडल की डिज़ाइन से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि नेक्स्ट-जनरेशन एक्सयूवी500 कैसी होगी। हमे उम्मीद है कि मौजूदा मॉडल के की तरह इसका नया मॉडल कम कर्वी डिज़ाइन लिए होगा। 

बात की जाए इंटीरियर की तो, महिंद्रा की इस कार में फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, पैनोरामिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर टेलगेट, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मौजूदा मॉडल से बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे नए फीचर्स दिए जाएंगे। साथ ही इसमें किया सेल्टोस की तरह इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक ही केसिंग में आएँगे। 

Mahindra Funster concept side

(फोटो: केवल प्रेजेंटेशन उद्देश्य से) 

सेकंड-जनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500 में नया 2.0-लीटर बीएस6 टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर बीएस6 डीजल इंजन दिया जाएगा। महिंद्रा ने स्टैलियन सीरीज के इस 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को भी ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। यह इंजन 190पीएस की अधिकतम पावर और 380एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन में आएगा। 

कंपनी ने एक्सयूवी500 वाले इस नए डीजल इंजन के बारे में अब तक कोई जानकारी साझा नहीं की है। उम्मीद है कि मौजूदा मॉडल की तरह नई एक्सयूवी500 भी ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी।

साथ ही पढ़ेंपहली बार टेस्टिंग के दौरान नज़र आई महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिकMahindra XUV500

वर्तमान में महिंद्रा एक्सयूवी500 की प्राइस 12.3 लाख रुपये से 18.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इसके नए मॉडल की कीमत भी लगभग इसी रेंज में रहेगी। लॉन्च के बाद इसका भी मुकाबला जीप कंपास, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और हुंडई ट्यूसॉन के साथ जारी रहेगा। साथ ही, ये अपकमिंग टाटा ग्रेविटास और एमजी ग्लॉस्टर को भी टक्कर देगी।    

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

3 कमेंट्स
1
Y
yesuadiyan john nagian
Jul 17, 2020, 10:58:49 PM

Eagerly awaiting on the exact launch date!

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    P
    pawan shetty
    Mar 5, 2020, 9:37:04 AM

    whats important here is that mahindra a little more attention to the quality of interior plastics and other materials used as its always been below par compared with rivals like harrier, seltos etc...

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      K
      kuldeep sharma
      Mar 5, 2020, 6:46:00 AM

      I'm disappointed,,,was eagerly waiting but now the waiting period is too long so now go for harrier.

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News
        Used Cars Big Savings Banner

        found ए कार यू want से buy?

        Save upto 40% on Used Cars
        • quality पुरानी कारें
        • affordable prices
        • trusted sellers

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        कार न्यूज़

        ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience