लेक्सस 2022 तक उतारेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार

प्रकाशित: मई 20, 2021 05:01 pm । भानु

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

जापान की लग्जरी कारमेकर लेक्सस दो नए इलेक्ट्रिक मॉडल उतारेगी। 2021 में कंपनी सबसे पहले अपनी एक मास मार्केट कार पर बेस्ड प्लग इन हाइब्रिड कार उतारेगी। वहीं 2022 तक कंपनी एक प्योर इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करेगी। 

इसे लेकर कंपनी की ओर से एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है कंपनी की 2005 से लेकर अब तक की इलेक्ट्रिक जर्नी और पर्यावरण पर उसके प्रभावों के बारे में बताया गया है। इसके अलावा कंपनी 2025 तक 20 इलेक्ट्रिफाइड मॉडल भी तैयार करने की प्लानिंग कर रही है जिनमें से 10 मॉडल प्योर इलेक्ट्रिक होंगे। 

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लेक्सस की सबसे बड़ी उपलब्धि अप्रैल 2021 में देखने को मिली जहां कंपनी ने 2 मिलियन के करीब हाइब्रिड व्हीकल्स बेचे। लेक्सस के लाइनअप में अभी 9 हाइब्रिड व्हीकल्स मौजूद हैं जिनमें एलएस हाइब्रिड,ईएस हाइब्रिड,एलसी हाइब्रिड,आरसी हाइब्रिड,सीटी हाइब्रिड,यूएक्स हाइब्रिड,आरएक्स हाइब्रिड और एनएक्स हाइब्रिड शामिल हैं। 

लेक्सस की ओर से 2022 तक लॉन्च की जाने वाली प्योर इलेक्ट्रिक कार एक एसयूवी हो सकती है। साथ ही ये कार कंपनी की पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार भी कहलाएगी। हालांकि इस कार के बारे में लेक्सस की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है जिसके लिए हमें कुछ वक्त और इंतजार करना पड़ सकता है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience