होंडा सिटी की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी अब ओके गूगल वॉइस कमांड पर भी करेगी काम

प्रकाशित: जुलाई 29, 2021 07:34 pm । सोनूहोंडा सिटी 2020-2023

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

  • होंडा सिटी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड दी गई है।
  • अब यह गूगल असिस्टेंट इनेबल डिवाइस के साथ भी काम करेगी, जिसे यूजर ओके गूगल के जरिए इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • पांचवी जनरेशन होंडा सिटी में 10 वॉइस इनेबल फीचर दिए गए हैं।
  • इसमें चार नए होंडा कनेक्ट फीचर्सः फ्यूल लॉग एनालिसिस, मेंटेनेंस कॉस्ट, वालेट अलर्ट और सर्विस प्रोडक्ट ऑप्शन शामिल है।
  • होंडा सिटी की प्राइस 10.99 लाख से 14.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

पांचवी जनरेशन होंडा सिटी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है जो वॉइस कमांड के लिए अमेजन के डिजिटल असिस्टेंट अलेक्सा पर काम करती है। अब कंपनी ने इसकी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को अपडेट कर दिया गया है जिसके बाद यह गूगल असिस्टेंट इनेबल डिवाइस जैसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन, गूगल नेस्ट स्पीकर और आईओएस स्मार्टफोन के साथ भी काम करेगी और अब इसमें ओके गूगल वॉइस कमांड फीचर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

गूगल इनेबल डिवाइस के जरिए सिटी के दस फंक्शन वॉइस कमांड देकर ऑपरेट किए जा सकते हैं जिनमें एसी और डोर, फाइंड माई कार, रिमोट बूट ओपनिंग, बैटरी हैल्थ स्टेटस, लोकेट माई कार और फ्यूल स्टेटस आदि शामिल है।

यह भी पढ़ें : क्या एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले एक जरूरी फीचर है, जानिए यहां

होंडा ने इसमें चार नए फीचर भी शामिल किए हैं जो होंडा कनेक्ट पैकेज का ही हिस्सा है। ये चार फीचर फ्यूल लॉग एनालिसिस, कॉस्ट मेंटेनेंस, सर्विस प्रोडक्ट ऑप्शन और वालेट अलर्ट हैं। 

पांचवी जनरेशन होंडा सिटी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड दी गई है। कंपनी ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि पुराने ग्राहक भी इस अपडेट का फायदा ले सकेंगे या नहीं। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। भारत में होंडा सिटी की प्राइस 10.99 लाख से 14.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इस सेडान कार का कंपेरिजन हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज, स्कोडा रैपिड और फोक्सवैगन वेंटो से है।

यह भी देखें: होंडा सिटी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा सिटी 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience