भारत में 1.5 करोड़ रूपए के करीब हो सकती है ऑडी ई-ट्रॉन की कीमत

संशोधित: मार्च 29, 2018 12:40 pm | raunak

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

Audi e-tron Prototype

ऑडी जल्द ही ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन मॉडल लाने वाली है। इसे 30 अगस्त 2018 को बेल्जियम में पेश किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बजार में यह ऑडी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी।

Audi e-tron Prototype

यूरोपीय बाजारों में इसे 2018 के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसे 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। कंपनी के अनुसार जर्मनी में इसकी कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 64.08 लाख रूपए (80,000 यूरो) होगी। भारत में 40,000 डॉलर से महंगी कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी 100 फीसदी है, ऐसे में भारत में ई-ट्रॉन की कीमत दुगुनी हो जाएगी। भारत में ई-ट्रॉन की कीमत 1.3 करोड़ रूपए के आसपास हो सकती है।

2015 Audi e-tron quattro Concept

ऑडी ई-ट्रॉन को फॉक्सवेगन ग्रुप के मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म (एमईबी) पर तैयार किया जाएगा। इसका मुकाबला जगुआर आई-पेस और टेस्ला मॉडल एक्स से होगा। ऑडी ई-ट्रॉन प्रोडक्शन मॉडल की परफॉर्मेंस जगुआर आई-पेस के करीब हो सकती है।

  ऑडी ई-ट्रॉन कॉन्सेप्ट जगुआर आई-पेस टेस्ला मॉडल एक्स
पावर 435 पीएस (500 पीएस बूस्ट) 400 पीएस 532 पीएस
टॉर्क 800 एनएम (बूस्ट) 696 एनएम 966 एनएम
ड्राइव ऑल-व्हील-ड्राइव ऑल-व्हील-ड्राइव ऑल-व्हील-ड्राइव
0 से 100 किमी प्रति घंटा 4.6 सेकंड 4.8 सेकंड 2.9 सेकंड
बैटरी कैपेसिटी 95 किलोवॉट 90 किलोवॉट 100 किलोवॉट
रेंज 500 किमी 480 किमी 540 किमी
टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा 200 किमी प्रति घंटा 250 किमी प्रति घंटा

यह भी पढें : नई ऑडी क्यू5 लॉन्च, कीमत 53.25 लाख रूपए

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience