जानिये भारत में किस तारीख को लॉन्च हो रही है कारों की गॉडज़िला

संशोधित: अक्टूबर 13, 2016 01:24 pm | alshaar | निसान जीटीआर

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

एक और आइकॉनिक सुपरकार भारत में कदम रखने जा रही है। इस कार का नाम है निसान जीटी-आर, जो गॉडज़िला के नाम से भी मशहूर है। जीटी-आर की भारत में लॉन्चिंग अगले महीने यानी 09 नवंबर को होगी। इसकी संभावित एक्स-शोरूम कीमत दो करोड़ रूपए हो सकती है।

निसान ने जीटी-आर को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो-2016 में उतारा था। वो इसका पुराना मॉडल था, अब कंपनी नई जीटी-आर लेकर आई है लिहाजा भारत में भी 2017 जीटी-आर को लॉन्च किया जाएगा।

जीटीआर के नए अवतार में कई कॉस्टमेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इन बदलावों में नए डिजायन का हुड, नया बंपर, वी-मोशन ग्रिल, अपडेटेड हैडलैंप-डे टाइम रनिंग लाइटों के साथ और नए डिजायन के वाई स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 3.8 लीटर का 24 वॉल्व वाला वी-6 ट्विन टर्बोचार्ज इंजन लगा है। यह इंजन 570 पीएस की ताकत और 637 एनएम का टॉर्क जनरेट देता है। इंजन 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो चारों पहियों पर पावर सप्लाई करता है। 1752 किलोग्राम की जीटी-आर को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में महज़ 2.9 सेकंड लगते हैं। 

भारत में जीटी-आर का प्रीमियम एडिशन उतारा जाएगा, इसका लॉन्चिंग कलर कस्तूरा ऑरेंज होगा। इसके अलावा जीटी-आर वाइब्रेंट रेड, पर्ल ब्लैक, स्टॉर्म व्हाइट, डेटोना ब्लू, गन मैटालिक और अल्टीमेट सिल्वर कलर में मिलेगी। इसे सीधे इंपोर्ट कर बेचा जाएगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान जीटीआर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगकूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience