रेनो क्विड का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानें यहां

प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2019 09:09 pm । सोनूरेनॉल्ट क्विड

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

रेनो इंडिया ने हाल ही में क्विड फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2.83 लाख रुपये से 4.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। यह पांच वेरिएंट एसटीडी, आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और क्लाइंबर में उपलब्ध है। बजट और जरूरतों के हिसाब से 2019 रेनो क्विड का कौनसा वेरिएंट आपके लिए बेहतर रहेगा, ये जानेंगे यहां:-

Renault Kwid: Old vs New

वेरिएंट और कीमत

क्विड

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

एसटीडी 0.8

2.83 लाख रुपये

आरएक्सई 0.8

3.53 लाख रुपये

आरएक्सएल 0.8

3.83 लाख रुपये

आरएक्सटी 0.8

4.13 लाख रुपये

आरएक्सटी 1.0

4.33 लाख रुपये (4.41 लाख रुपये)

आरएक्सटी 1.0 एएमटी

4.63 लाख रुपये (4.71 लाख रुपये)

क्लाइंबर एमटी

4.55 लाख रुपये (4.62 लाख रुपये)

क्लाइंबर एएमटी

4.85 लाख रुपये (4.92 लाख रुपये)

इंजन और परफॉर्मेंस

इंजन

0.8-लीटर/1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी/5-स्पीड एएमटी

पावर

54पीएस, 68पीएस

टॉर्क

72एनएम, 91एनएम

नॉर्म्स 

बीएस4

कलर ऑप्शन

  • जंस्कर ब्लू (नया)
  • फिएरी रेड
  • आइस कूल व्हाइट
  • मूनलाइट सिल्वर
  • आउटबैक ब्रोंज
  • इलेक्ट्रिक ब्लू

रेनो क्विड एसटीडी

एक्सटीरियर: बॉडी कलर बंपर, ड्यूल बैरल हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, एलईडी टेललैंप, व्हील आर्क क्लेडिंग, रूफ इंटिग्रेटेड स्पॉइलर, 14 इंच स्टील व्हील और व्हील कैप

इंटीरियर: फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और ब्लैक सेंटर कंसोल

सेफ्टी: रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर-साइड एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रियर चाइल्ड लॉक

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर: डिजिटल टेकोमीटर, ट्रिप मीटर और गियरशिफ्ट इंडिकेटर (केवल मैनुअल वेरिएंट में)

कंफर्ट: ड्राइवर साइड सन वाइजर और हीटर 

निष्कर्ष: अगर आपका बजट सीमित है तो आपके लिए इसका बेस वेरिएंट सही रहेगा। इस में बॉडी कलर बंपर और एलईडी लाइट जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि इस में एसी और पावर विंडो जैसे फीचर की कमी आपको खल सकती है। इस में पैसेंजर एयरबैग का भी अभाव है। 

रेनो क्विड आरएक्सई 

एक्सटीरियर: ग्राफिक्स

कंफर्ट: एसी, फोल्डेबल रियर सीट बेकरेस्ट, पैसेंजर साइड सन वाइजर, 2 फ्रंट स्पीकर और एंटीना 

निष्कर्ष 

अगर आप सीमित बजट के साथ बेस वेरिएंट से कुछ ज्यादा की चाहत रखते हैं तो यह आपके लिए सही रहेगा। कीमत के हिसाब से इस में कई काम के फीचर दिए गए हैं। इस में आपको एसी और फोल्डेबल रियर सीट जैसे फीचर भी मिलेंगे। हालांकि यह वेरिएंट बेस वेरिएंट से करीब 70,000 रुपये महंगा है। इस में पावर स्टीयरिंग और पैसेंजर एयरबैग की सुविधा नहीं मिलेगी। 

आरएक्सएल

एक्सटीरियर: ड्यूल-टोन ओआरवीएम और फुल व्हील कवर

इंटीरियर: व्हाइट स्टीचिंग के साथ ग्रे फैब्रिक अपहोल्स्ट्री

कंफर्ट: फ्रंट पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग

सेफ्टी: की-लैस एंट्री और सेंट्रल लॉकिंग

ऑडियो: सिंगल-डिन ऑडियो यूनिट (यूएसबी, ऑक्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ)

निष्कर्ष 

यह मिड वेरिएंट है, इस में पैसेंजर कंफर्ट का काफी ध्यान रखा गया है। इस में पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर के साथ-साथ ब्लूटूथ इनेबल ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है। हालांकि इस में भी पैसेंजर एयरबैग की कमी रहेगी। अगर आप बजट को थोड़ा और बढ़ा सकते हैं तो हम आपको आरएक्सटी ओ वेरिएंट लेने की सलाह देंगे। इस में ना केवल पावरफुल इंजन मिलेगा, बल्कि कई सेफ्टी और कंफर्ट फीचर भी मिलेंगे। 

रेनो क्विड आरएक्सटी

एक्सटीरियर: क्रोम इनसर्ट ग्रिल, ड्यूल-टोन ओआरवीएम, डार्क मैटल कलर के व्हील कवर और ब्लैक बी-पिलर

इंटीरियर: अपहोल्स्ट्री पर रेड हाइलाइटर, गियर नोब के नीचे रेड टच, लैदर चढ़ा स्टीयरिंग व्हील (क्रोम इनसर्ट और रेड स्टीचिंग के साथ), एसी कंट्रोल्स पर क्रोम गार्निश, पार्किंग ब्रेक बटन और इनर डोर हैंडल

कंफर्ट: रियर पार्सल ट्रे, 12वॉट रियर पावर सॉकेट, यूएसबी चार्जर और ऑप्शन रियर पावर विंडो

सेफ्टी: गाइडलाइन के साथ रियर पार्किंग कैमरा, ऑप्शन को-ड्राइवर साइड एयरबैग (केवल 1.0 लीटर के साथ)

ऑडियो: एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉइस रिकग्निशन और यूएसबी वीडियो प्लेबैक

निष्कर्ष:

यह टॉप वेरिएंट से नीचे वाला वेरिएंट है। यह 0.8 लीटर और 1.0 लीटर दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। हम आपको इसका 1.0 लीटर इंजन मॉडल लेने की सलाह देंगे। इस में आपको अतिरिक्त एयरबैग जैसे फीचर मिलेंगे। 

Renault Kwid: Old vs New

रेनो क्विड क्लाइंबर

एक्सटीरियर: रूफ रेल्स, फॉक्स स्किड प्लेट, हेडलैंप हाउसिंग और बाहरी शीशों पर ऑरेंज इनसर्ट, फ्रंट फेंडर पर क्लाइंबर बैजिंग

इंटीरियर: ऑरेंज और व्हाइट फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, स्टीयरिंग व्हील पर क्लाइंबर बैजिंग, स्टीयरिंग व्हील पर व्हाइट स्टीचिंग, ऑरेंज और ब्लैक फ्लोर मैट, एएमटी डायल पर ऑरेंज फिनिश और टचस्क्रीन के चारों ओर ऑरेंज हाइलाइटर

कंफर्ट: ऑप्शनल रियर पावर विंडो

निष्कर्ष:

अगर आपके पास बजट की कमी नहीं है तो हम आपको रेनो क्विड क्लाइंबर लेने की सलाह देंगे। यह क्विड का टॉप मॉडल है, इसमें आपको वे सभी फीचर मिलेंगे जो रेनो क्विड में दिए गए हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

3 कमेंट्स
1
s
srinivasa prabhu
Jan 9, 2021, 9:28:23 PM

Beware of the delivery partners as they are not delivering vehicle after making payment.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    H
    harry domnic santiago
    Nov 19, 2020, 9:23:49 PM

    It's a great car, but pricey for the higher grade KWID..

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      n
      nizam abbasi
      Feb 4, 2020, 4:32:57 PM

      Renault kwid flexi seat amt version

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        और देखें on रेनॉल्ट क्विड

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        कार न्यूज़

        ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience