बिक्री के मामले में जून 2016 की टॉप-10 कारें और कंपनियां

संशोधित: जुलाई 19, 2016 06:18 pm | nabeel

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

कार बिक्री के मामले में पिछले महीने जून में मारूति की स्थिति काफी मजबूत रही है। जून 2016 में मारूति की पांच कारें टॉप-10 कारों की सूची में शामिल हुई हैं। वहीं हुंडई की तीन, रेनो की एक और टोयोटा की एक कार ने इस लिस्ट में नाम हासिल किया है।

बिक्री के आंकड़ों पर ध्यान दें तो पिछले महीने यानी मई में मारूति सुज़ुकी की विटारा ब्रेज़ा ने टॉप-10 लिस्ट में जगह बनाई थी। लेकिन इस बार यह लिस्ट से बाहर है। मई में ब्रेज़ा की तेज मांग के कारण हुंडई क्रेटा लिस्ट से बाहर हो गई थी। लेकिन जून 2016 में क्रेटा ने वापसी की है। लिस्ट में इसे नौवां स्थान मिला है। जून में 7700 क्रेटा बिकीं। अगली कार है टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा। पिछले महीने की तुलना में इसकी मांग और बढ़ी है। मई 2016 में 7259 इनोवा क्रिस्टा बिकीं थीं और यह नौवें स्थान पर थी, जो इस बार 8171 के आंकड़े के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गई है। इनके अलावा रेनो क्विड ने टॉप-10 लिस्ट में फिर से वापसी की है। 9,459 कारों की बिक्री के साथ क्विड पांचवे नंबर पर है। मई 2016 में यह कार टॉप-10 लिस्ट से बाहर थी।

रैंक माॅडल बिक्री माॅडल बिक्री
  जून 2016 मई 2016
1 मारूति आॅल्टो 15,750 मारूति आॅल्टो 19,874
2 मारूति स्विफ्ट डिजायर 15,560 मारूति स्विफ्ट डिजायर 16,968
3 हुंडई ग्रेंड आई-10 12,678 मारूति वेगन-आर 13,231
4 मारूति वेगन-आर 11,962 मारूति स्विफ्ट 12,355
5 रेनो क्विड 9,459 हुंडई ग्रेंड आई-10 12,055
6 मारूति स्विफ्ट 9,033 हुंडई एलिट आई-20 10,472
7 हुंडई एलिट आई-20 8,990 मारूति बलेनो 10,004
8 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 8,171 मारूति सेलेरियो 7,379
9 हुंडई क्रेटा 7,700 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 7,259
10 मारूति बलेनो 6,967 मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा 7,193

ध्यान दें मारूति वैगन-आर पर तो पिछले लम्बे समय से यह कार तीसरे स्थान पर टिकी हुई है। लेकिन जून 2016 में यह कार अपने स्थान से एक पायदान नीचे खिसक गई है। अब यह टॉप-10 लिस्ट में चौथे नम्बर पर है। तीसरा स्थान हुंडई की ग्रैंड आई-10 ने अपने नाम कर लिया। मई 2016 की तरह मारूति ऑल्टो पहले पायदान पर और स्विफ्ट डिजायर दूसरे पायदान पर बनी हुई है। 8,990 यूनिट बिक्री के साथ हुंडई एलीट आई-20 सातवें और 6,967 बिक्री के साथ मारूति बलेनो दसवें नम्बर पर है।

बिक्री के आधार पर टॉप-10 कारों का शेयर

बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि मारूति ने हुंडई और महिन्द्रा की तुलना में 52247 वाहन ज्यादा बेचे हैं। यहां हमने टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट भी जारी की है, जिन्हें जून 2016 की बिक्री के आधार पर एक से लेकर दसवें नम्बर पर रखा गया है।

रैंक ब्रांड बिक्री
1 मारूति 92,053
2 होंडा 39,806
3 महिन्द्रा 15,688
4 टोयोटा 13,567
5 टाटा 12,509
6 होंडा 11,407
7 फोर्ड 9,465
8 रेनो 8,837
9 निसान 5,212
10 फाॅक्सवेगन 4,022


टॉप-10 कार कंपनियां और बिक्री में उनकी हिस्सेदारी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience